लाइव न्यूज़ :

बिहार: जाम में फंसीं, परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए नेशनल हाईवे पर 2 किमी तक दौड़ी लड़कियां, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: February 19, 2023 09:19 IST

बिहार के कैमूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मैट्रिक की परीक्षा देने वाली लड़कियां परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए हाईवे पर दौड़ती नजर आ रही हैं। एनएच-2 पर लगे भारी जाम की वजह से उन्हें ऐसा करना पड़ा।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार के कैमूर का वीडियो हो रहा वायरल, परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए हाईवे पर दौड़ी लड़कियां।बिहार में इन दिनों मैट्रिक की परीक्षा चल रही है, ये लड़कियां इसी परीक्षा के लिए केंद्र पर पहुंचने के लिए दौड़ लगाती नजर आईं।

कैमूर: बिहार के कैमूर में परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर लड़कियों को दो किलोमीटर तक दौड़ लगानी पड़ी। मामला शुक्रवार का है जिसके तूल पकड़़ने के बाद स्थानीय अधिकारी आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं। एनएच-2 पर भारी जाम की वजह से कई परीक्षार्थी फंस गए। इसके बाद उन्हें अपनी गाड़ी या अन्य वाहनों से उतरकर परीक्षा केंद्र की ओर भागना पड़ा। इन लड़कियों को मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचना था, जो इसी हफ्ते शुरू हुई हैं। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लड़कियां अपने माता-पिता के साथ परीक्षा केंद्रों के लिए अपने घरों से निकली थीं। हालांकि उनका वाहन भारी ट्रैफिक जाम में फंस गया। कई लड़कियां अपने पैरेंट्स के साथ बाइक पर थीं, तो वहीं कई अन्य ऑटोरिक्शा या कार में सवार होकर परीक्षा केंद्र के लिए निकले थे।

हालांकि, जाम ऐसा लगा कि उनके लिए समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना लगभग असंभव लग रहा था। ऐसे में कुछ लड़कियों ने आखिरी मिनटों में गाड़ी से उतरकर केंद्र तक जाने का फैसला किया। कुछ लड़कियों को देख कई अन्य ने भी हाथ में प्रवेश पत्र और कलम आदि लेकर दौड़ लगानी शुरू कर दी। इसी दौरान कुछ लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे से इसका वीडियो भी बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।

वहीं, इस वाकये को लेकर कैमूर जिला शिक्षा अधिकारी सुमन शर्मा ने कहा, 'हम इस घटना के बारे में जानकर बहुत स्तब्ध हैं। ट्रैफिक जाम अब हटा दिया गया है।' उन्होंने साथ ही कहा कि ट्रैफिक जाम के मुद्दे को कई बार स्थानीय प्रशासन के सामने उठया जाता रहा है लेकिन समस्या बनी हुई है।

शर्मा ने कहा, 'हमने विभाग के अधिकारियों के साथ हर बैठक में इस मुद्दे को उठाया है।' जिला शिक्षा अधिकारी ने इस समस्या के लिए सड़क पर लगातार चल रहे निर्माण कार्य को दोष ठहराया। बता दें कि इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा करायी जा रही मैट्रिक की परीक्षा में लड़कों से ज्यादा संख्या लड़कियों की है।

टॅग्स :बिहार समाचारवायरल वीडियो
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेप्रेम विवाह कर मां-पापा और परिवार से अलग?, रिश्तों को जोड़ने वाला सेतु SIR, यहां पढ़िए इमोशनल स्टोरी