बिहार में दारोगा ने तोता से पूछा कटोरा में दारू बनता है?, जानें क्या मिला उत्तर

By एस पी सिन्हा | Updated: January 25, 2023 19:20 IST2023-01-25T19:20:01+5:302023-01-25T19:20:40+5:30

बिहारः दारोगा कन्हैया कुमार ने तोते से पूछा- ये तोतवा, अमृत मल्लाह कहां गया? इधर, तोता, कटोरा-कटोरा बोलने लगा। दरोगा ने सवाल किया- कटोरा में दारू बनता है? फिर पूछा-अमृत मल्लाह कहां गया?

Bihar daroga asked parrot is liquor made in a bowl parrot did not answer gaya police wine | बिहार में दारोगा ने तोता से पूछा कटोरा में दारू बनता है?, जानें क्या मिला उत्तर

मिट्ठू बोला वह फिर कटोरा-कटोरा बोलने लगा।

Highlights दारोगा कन्हैया कुमार ने बताया कि रात में छापेमारी के दौरान अमृत मल्लाह घर में नहीं मिला।मालिक अमृत मल्लाह का नाम लिया तो वह चुप्पी साध गया। मिट्ठू बोला वह फिर कटोरा-कटोरा बोलने लगा।

पटनाः बिहार के गया जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां शराब तस्कर को पकड़ने पहुंची पुलिस ने पिंजड़े में बंद एक तोता से पूछताछ करने लगी। दारोगा ने तोते से पहला सवाल पूछा कि ऐ तोतवा,बता किधर है तेरा मालिक... । मामला गया के गुरुआ थाने का बताया जा रहा है। जहां शराब तस्करी की सूचना पर छापा मारने पहुंची पुलिस टीम के हाथ कुछ ना लगा। 

दरअसल, पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही शराब की खेप के साथ तस्कर भी मौके से फरार हो गए। मौके से पुलिस के हाथ लगा भी तो सिर्फ एक तोता। तोते ने घर में बाहरी व्यक्ति को देखा तो वह जोर-जोर से आवाज निकालने लगा। फिर क्या था पुलिस ने तोते से ही पूछताछ शुरू कर दी।

इस दौरान दारोगा कन्हैया कुमार ने तोते से पूछा- ये तोतवा, अमृत मल्लाह कहां गया? इधर, तोता, कटोरा-कटोरा बोलने लगा। इस पर दरोगा ने सवाल किया- कटोरा में दारू बनता है? फिर पूछा-अमृत मल्लाह कहां गया? तुम्हारा मालिक कहां गया है? तुमको छोड़कर भाग गया है। जब तोते से कोई जवाब नहीं मिला तो दरोगा ने पूछा- अच्छा मिट्‌ठू (तोता) बताओ तो अमृत मल्लाह कटोरे में शराब बनाता है?

इस पर भी तोता कुछ नहीं बोला। वह सिर्फ कटोरा-कटोरा ही बोलता रहा। इतने में मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने भी दारोगा से कहा कि साहब पूछिए-पूछिए शायद कुछ बता ही दे। इसबीच पूछताछ का वीडियो वीडियो वायरल होने के बाद दारोगा कन्हैया कुमार ने बताया कि रात में छापेमारी के दौरान अमृत मल्लाह घर में नहीं मिला। ना ही उसके परिवार के कोई सदस्य घर में मिले। वहां एक तोता मिला।

वह बहुत शोर मचा रहा था। यह देख उनके मन में आया कि क्यों न इससे ही बातचीत की जाए। शायद कुछ राज निकल आएंगे, लेकिन तोता कटोरा-कटोरा के अलावा कुछ नहीं बोला। उसके मालिक अमृत मल्लाह का नाम लिया तो वह चुप्पी साध गया। अपनी गर्दन झुका कर कुछ पल के लिए शांत हो गया, लेकिन जैसे ही मैंने मिट्ठू बोला वह फिर कटोरा-कटोरा बोलने लगा। बस इतनी ही बात हुई उससे।

Web Title: Bihar daroga asked parrot is liquor made in a bowl parrot did not answer gaya police wine

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे