बिहार: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए पोस्टर, राहुल गांधी वापस लें इस्तीफा वरना कर लेंगे आत्मदाह'

By स्वाति सिंह | Updated: July 6, 2019 12:48 IST2019-07-06T12:48:24+5:302019-07-06T12:48:24+5:30

बिहार के कुछ कार्यकर्ताओं ने अपने खून से राहुल गांधी को खत लिखकर आग्रह किया था कि वे इस्तीफा वापस ले लें।

Bihar: Congress workers put poster, Rahul Gandhi withdraws resignation, will give self-praise | बिहार: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए पोस्टर, राहुल गांधी वापस लें इस्तीफा वरना कर लेंगे आत्मदाह'

बिहार: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए पोस्टर, राहुल गांधी वापस लें इस्तीफा वरना कर लेंगे आत्मदाह'

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद पर से इस्तीफा देने के बाद भी लगातार उनपर वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।इसको लेकर बिहार की राजधानी पटना  में पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि अगर राहुल अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे तो कांग्रेस कार्यकर्ता आत्मदाह कर लेंगे।

बीते दिनों दिल्ली में कांग्रेस के दफ्तर के बाहर एक पार्टी कार्यकर्ता ने आत्महत्या का प्रयास किया। कार्यकर्ता का कहना था कि अगर राहुल गांधी इस्तीफा वापस नहीं लेते हैं तो वह फांसी के फंदे पर झूल जाएगा। इसके अलावा बिहार के कुछ कार्यकर्ताओं ने अपने खून से राहुल गांधी को खत लिखकर आग्रह किया था कि वे इस्तीफा वापस ले लें।


बता दें कि राहुल गांधी बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि के एक मामले के सिलसिले में शनिवार दोपहर पटना की एक अदालत में पेश होंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने गत अप्रैल में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में यह मामला दायर किया था।

सुशील मोदी ने उक्त मामला गांधी द्वारा कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली में की गई टिप्पणी करने पर आपत्ति जताते हुए दायर किया था कि सभी चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं। गांधी का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बैंक धोखाधड़ी आरोपी नीरव मोदी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की ओर था। 

Web Title: Bihar: Congress workers put poster, Rahul Gandhi withdraws resignation, will give self-praise

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे