बेगूसरायः बंद कमरे में निर्वस्त्र कर लड़की और लोक गायक की पिटाई, इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल

By एस पी सिन्हा | Updated: July 22, 2023 17:49 IST2023-07-22T17:49:06+5:302023-07-22T17:49:54+5:30

बिहारः लोक गायक किशन देव चौरसिया हारमोनियम सिखाने के बहाने बहला-फुसलाकर लड़की के साथ गलत कार्य कर रहा था।

Bihar Begusarai folk singer caught objectionable girl and assaulted naked video went viral see | बेगूसरायः बंद कमरे में निर्वस्त्र कर लड़की और लोक गायक की पिटाई, इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल

सांकेतिक फोटो

Highlightsबंद कमरे में नग्न अवस्था में ही जमकर धुनाई कर दी।पुरुष और लड़की को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक अवस्था मे बंद कमरे में ही पकड़ लिया।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

पटनाः बिहार में बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ लोगों ने एक लोक गायक को लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगेरेलियां मनाते दबोच लिया और फिर दोनों की बंद कमरे में नग्न अवस्था में ही उनकी जमकर धुनाई कर दी।

वहीं इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस दौरान लड़की कई बार कपड़ो को ठीक कर अपनी आबरू बचाने की कोशिश कर रही है। लेकिन लोग नही माने। बताया जा रहा है कि लोक गायक किशन देव चौरसिया हारमोनियम सिखाने के बहाने बहला-फुसलाकर लड़की के साथ गलत कार्य कर रहा था।

इसी दौरान अधेड़ पुरुष और लड़की को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक अवस्था मे बंद कमरे में ही पकड़ लिया और फिर दोनों की जमकर पिटाई कर दी। कहा जा रहा है कि अधेड़ गांव में कीर्तन गाने का काम करता था। देखते ही देखते घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

वहीं, इस मामले में बेगूसराय के एसपी योगेन्द्र कुमार ने जांच करने का आदेश दिया है। एसपी ने कहा कि पीड़ित लड़की का बयान दर्ज करा लिया गया है। वायरल वीडियो में जो लोग अभद्र व्यवहार और मारपीट करते हुए दिख रहे हैं, उसकी भी पहचान की जा रही है। एसपी ने कहा कि जो लोग भी इस मामले में दोषी होंगे, सभी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पीड़िता का फर्दबयान के आधार पर महिला थाना कांड सं. 23/23 दिनांक 21.07.23 धारा-341/323/342 / 376/354 बीसीडी / 34 आईपीसी एवं 4/6/8 पॉक्सो एक्ट एवं 67 (बी) आईटी एक्ट एवं 3 (1) (डब्लू), 3(2)(वी) एससी/एसटी एक्ट के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया है।

वहीं इस मामले में 4 नामजद अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई है। फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि नग्न कर पिटाई करने के तीन आरोपी को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हालांकि, तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम तीनों आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Web Title: Bihar Begusarai folk singer caught objectionable girl and assaulted naked video went viral see

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे