Viral Video: दरवाजा तोड़कर घर में घुस गया भालू, इसके बाद क्या हुआ, देखिए
By प्रिया कुमारी | Updated: July 23, 2020 12:01 IST2020-07-23T10:56:37+5:302020-07-23T12:01:59+5:30
सोशल मीडिया पर एक भालू का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें, एक भालू घर के दरवाजे को तोड़कर घर में घूस जाता है। उसके बाद क्या होता है इस वीडियो में देखे।

दरवाजा तोड़कर घर में घुसा भालू, देखें उसके बाद क्या हुआ (फोटो- वीडियो ग्रैब)
आपने जानवरों के तो कई वीडियो देखे होंगे खास कर भालू के कई फनी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक भालू का वीडियो छाया हुआ है। जो काफी धासू हैं, वायरल वीडियो में भालू एक हीरो की तरह दरवाजा तोड़ के घर में घुस जाता है। जितना वीडियो में दिखाई दे रहा है भालू घर में घुसता है लेकिन कोई घर का सदस्य दिखाई देता।
हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि ये वीडियो कहां की है। उत्तरी अमेरिका में लेकिन गर्मियों में भालू इसी तरह घूमते है, जिसका उदाहरण इस वीडियो में नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंद दरवाजे को तोड़ कर भालू अंदर दाखिल होता है और घर के चारों तरफ देखता है। इस वीडियो को ओहियो स्थित रेडियो प्रेजेंटर जेसन प्रीस्टस और लेखकर डिक किंग स्मिथ ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो पर 3.6 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। यूजर भी वीडियो को देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
Years later, at Goldilocks’ house. pic.twitter.com/PEa3WhhYZm
— Dick King-Smith HQ (@DickKingSmith) July 19, 2020
Thus is actually pretty scary. Nowhere is safe from a brown bear.
— Andreas Sheriff (@amadeus1171) July 19, 2020
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि भालू ने ऐसे दरवाजा तोड़ा जिसको देखकर लगता है कि पहले भी वो दरवाजा तोड़ चुका है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि मेरी चर्चिल में रहने वाली बहन के घर पर लोहे का दरवाजा लगवाया है ताकि घर में भालू न घुस पाए।
इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि भालू ने काफी ताकत के साथ दरवाजा तोड़ा है। ऐसे कई रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। लोग इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं। ये काफी तेजी से वायरल हो रहा है।