Viral Video: दरवाजा तोड़कर घर में घुस गया भालू, इसके बाद क्या हुआ, देखिए

By प्रिया कुमारी | Updated: July 23, 2020 12:01 IST2020-07-23T10:56:37+5:302020-07-23T12:01:59+5:30

सोशल मीडिया पर एक भालू का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें, एक भालू घर के दरवाजे को तोड़कर घर में घूस जाता है। उसके बाद क्या होता है इस वीडियो में देखे।

bear break the door enter in room video viral on internet | Viral Video: दरवाजा तोड़कर घर में घुस गया भालू, इसके बाद क्या हुआ, देखिए

दरवाजा तोड़कर घर में घुसा भालू, देखें उसके बाद क्या हुआ (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsइन दिनों इंटरनेट पर एक भालू का वीडियो छाया हुआ है।वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंद दरवाजे को तोड़ कर भालू अंदर घुसता है।

आपने जानवरों के तो कई वीडियो देखे होंगे खास कर भालू के कई फनी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक भालू का वीडियो छाया हुआ है। जो काफी धासू हैं, वायरल वीडियो में भालू एक हीरो की तरह दरवाजा तोड़ के घर में घुस जाता है। जितना वीडियो में दिखाई दे रहा है भालू घर में घुसता है लेकिन कोई घर का सदस्य दिखाई देता।

हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि ये वीडियो कहां की है। उत्तरी अमेरिका में लेकिन गर्मियों में भालू इसी तरह घूमते है, जिसका उदाहरण इस वीडियो में नजर आ रहा है। 

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंद दरवाजे को तोड़ कर भालू अंदर दाखिल होता है और घर के चारों तरफ देखता है। इस वीडियो को ओहियो स्थित रेडियो प्रेजेंटर जेसन प्रीस्टस और लेखकर डिक किंग स्मिथ ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो पर 3.6 मिलियन  व्यूज आ चुके हैं। यूजर भी वीडियो को देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। 

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि भालू ने ऐसे दरवाजा तोड़ा जिसको देखकर लगता है कि पहले भी वो दरवाजा तोड़ चुका है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि मेरी चर्चिल में रहने वाली बहन के घर पर लोहे का दरवाजा लगवाया है ताकि घर में भालू न घुस पाए।

इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि भालू ने काफी ताकत के साथ दरवाजा तोड़ा है।  ऐसे कई रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। लोग इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं। ये काफी तेजी से वायरल हो रहा है।   

English summary :
A Viral video these days trending on social media. in this video of a bear has surfaced on the Internet. Which is quite dhasu, in the viral video, the bear breaks into the house like a hero. The bear enters the house as seen in the video, but no household member appears.


Web Title: bear break the door enter in room video viral on internet

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे