कोरोना भगाने के लिए बलरामपुर BJP महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने की हर्ष फायरिंग, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट तो मांगी माफी
By अनुराग आनंद | Updated: April 6, 2020 14:35 IST2020-04-06T13:53:55+5:302020-04-06T14:35:27+5:30
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंजू तिवारी द्वारा फायरिंग करने के मामले में थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

कोरोना भगाने के लिए बलरामपुर BJP महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने की हर्ष फायरिंग
नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद भारत वासियों ने रविवार (5 अप्रैल) रात 9 बजे नौ मिनट के लिए दीपक, मोमबत्ती और टॉर्च जलाकर एकजुटता का संदेश दिया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष मंजू तिवारी ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कोरोना को भगाने के लिए हर्ष फायरिंग करने लगी। इतना ही नहीं हर्ष फायरिंग के बाद मंजू तिवारी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपलोड कर दिया जिसके बाद लोग इसे सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे।
मामला जैसे ही पुलिस अधिकारी के पास पहुंचा भाजपा नेत्री पर तुरंत कार्रवाई की गई। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंजू तिवारी द्वारा फायरिंग की जा रही है। इस मामले में थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले को तूल पकड़ते देख व रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भाजपा नेता मंजू तिवारी ने मीडिया के सामने कहा कि कल करीब नौ बजे रात में मैंने हवाई फायरिंग की। "मैंने पूरे शहर को मोमबत्तियों और मिट्टी के दीयों से जगमगाते देखा, तो मुझे ऐसा लगा जैसे यह दीवाली मनाया जा रहा हो और इसी वजह से जज्बात में आकर मैंने हवा में फायरिंग की। मैं अपनी गलती स्वीकार करती हूं और इसके लिए माफी मांगती हूं।
Balrampur: BJP leader Manju Tiwari booked for firing in the air around 9 PM yesterday. "I saw the entire city illuminating with candles & earthen lamps. I felt like it was Diwali & fired in the air out of jubilation. I accept my mistake & apologise for it," the leader says. pic.twitter.com/cn1rqrzSTv
— ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीप जलाने के बाद बीजेपी महिला जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी अपने पति ओमप्रकास तिवारी की लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर घर से बाहर निकली। वीडियो में मंजू तिवारी के हाथ में एक 6 राउंड वाल रिवाल्वर दिख रहा है और उससे वह एक राउंड फायरिंग करती दिख रही हैं। ऐसा उन्होंने कोरोना वायरस को भगाने के लिए किया। फायरिंग वाली वीडियो अपलोड करते हुए उन्होंने लिखा, आज दीप जलाने के बाद कोरोना वायरस को भगाते हुए।
कानून तोड़ने में सबसे ज्यादा आगे भाजपा नेता ही रहते हैं। कल पीएम की अपील थी दिया जलाने की लेकिन देखिए कैसे भाजपा नेता व बलरामपुर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने खुलेआम प्रदर्शन के लिए फायरिंग की और वीडियो फेसबुक पर डाला।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) April 6, 2020
योगी आदित्यनाथ इस पर कार्यवाही करेंगे क्या? pic.twitter.com/W9IioUsYXh
यूपी कांग्रेस ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, कानून तोड़ने में सबसे ज्यादा आगे भाजपा नेता ही रहते हैं। कल पीएम की अपील थी दिया जलाने की लेकिन देखिए कैसे भाजपा नेता व बलरामपुर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने खुलेआम प्रदर्शन के लिए फायरिंग की और वीडियो फेसबुक पर डाला। योगी आदित्यनाथ इस पर कार्यवाही करेंगे क्या?
पीएम मोदी ने की थी देशवासियों से दीप जलाने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में रविवार रात नौ बजे एक जुट होने का आह्वान किया था। खुद पीएम मोदी ने देश भर में कोरोना वायरस संकट से उबरने के संकल्प के साथ रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीप जलाए। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर दीप जलाते हुए चार तस्वीरें साझा की।
उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक श्लोक भी लिखा, “शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा । शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते॥ इस श्लोक का अर्थ है कि हे दीपक आप शुभ करने वाले हो ,हमारा कल्याण करें , आरोग्य प्रदान करके, धन-संपदा दें। शत्रुओं की बुद्धि का नाश करें।