लाइव न्यूज़ :

बलियाः सपा जिलाध्‍यक्ष राज मंगल यादव ने विधायक जियाउद्दीन रिजवी और पूर्व मंत्री नारद राय पर घोषित उम्‍मीदवार को हराने का सनसनीखेज आरोप लगाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 4, 2023 18:15 IST

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सपा जिलाध्‍यक्ष राज मंगल यादव सिकंदरपुर से सपा के मौजूदा विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी और पूर्व मंत्री नारद राय पर दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का खुलेआम आरोप लगा रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देअखिलेश यादव ने जिला पंचायत के गत चुनाव में एक टिकट मिथिलेश यादव को दिया था।रिजवी साहब ने मिथिलेश यादव को डंके की चोट पर हराने का काम किया था।पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी व विधायक जय प्रकाश अंचल मौजूद थे।

बलियाः उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) जिलाध्‍यक्ष राज मंगल यादव ने सपा विधायक जियाउद्दीन रिजवी और पूर्व मंत्री नारद राय पर दल के घोषित उम्‍मीदवार को चुनाव में हराने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। हालांकि दोनों नेताओं ने इन आरोपों को गलत करार दिया है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सपा जिलाध्‍यक्ष राज मंगल यादव सिकंदरपुर से सपा के मौजूदा विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी और पूर्व मंत्री नारद राय पर दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का खुलेआम आरोप लगा रहे हैं। वीडियो में यादव यह कहते हुए दिख रहे हैं, ''सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिला पंचायत के गत चुनाव में एक टिकट मिथिलेश यादव को दिया था।

अखिलेश यादव जी ने कहा था कि एक टिकट मेरे कहने से मिथिलेश यादव को दे दो। (जियाउद्दीन) रिजवी साहब ने मिथिलेश यादव को डंके की चोट पर हराने का काम किया था।'' सपा की स्‍थानीय इकाई में व्‍याप्‍त अंतर्कलह को उजागर करते इस वीडियो में पार्टी जिलाध्‍यक्ष ने रिजवी पर आरोप लगाया, ''अखिलेश यादव आपके मन-मिजाज के अनुसार टिकट नहीं देंगे तो आप मिथिलेश यादव को हराने का काम करेंगे। बलिया में (पूर्व मंत्री) नारद राय दल के उम्मीदवार को हराने का काम कर रहे हैं। खुलेआम हरा रहे हैं।''

यह वीडियो दो दिन पहले सपा विधायक जय प्रकाश अंचल के पिता पूर्व मंत्री शारदा नंद अंचल के पुण्य तिथि के मौके पर उनके गांव पशुहारी में आयोजित समारोह का है। इस कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय सचिव तथा पूर्व मंत्री राम गोविंद चौधरी, पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी व विधायक जय प्रकाश अंचल मौजूद थे।

वीडियो में नजर आ रहा है कि विधायक रिजवी जब आरोपों पर सफाई देते हुए अखिलेश यादव के निर्देश का हवाला देते हैं तो राज मंगल यादव कहते हैं, ''मैं जिलाध्यक्ष हूं। अखिलेश यादव कुछ नहीं बोले हैं। आप झूठ बोल रहे हैं।'' इसी दौरान चौधरी सपा के जिलाध्यक्ष को खामोश करने का प्रयास करते हैं, मगर वह चुप नहीं होते।

सपा के जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव के बयान पर विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने पार्टी जिलाध्‍यक्ष राज मंगल यादव पर धन लेकर टिकट देने का आरोप लगाया और कहा कि यादव उन पर जो भी आरोप लगा रहे हैं, वे पूरी तर‍ह गलत हैं।

उधर, पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि वह सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की मंशा के अनुरूप बलिया नगर पालिका परिषद के चुनाव में भाजपा को हराने का काम कर रहे हैं, संजय उपाध्याय ही भाजपा को हरा सकते हैं और मुझे फिलहाल किसी को जबाब व सफाई नहीं देना है।

दरअसल सपा ने जिले के सिकंदरपुर नगर पंचायत से दिनेश चौधरी व बलिया नगर पालिका परिषद से लक्ष्मण गुप्ता को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया है। हालांकि, चर्चा है कि विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भीष्म यादव को तथा पूर्व मंत्री नारद राय पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय को चुनाव लड़ा रहे हैं। 

टॅग्स :समाजवादी पार्टीअखिलेश यादवउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल