VIDEO: चाची ने की भतीजे से शादी, पति के सामने सिंदूर लगाया, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: June 21, 2025 20:47 IST2025-06-21T20:47:44+5:302025-06-21T20:47:44+5:30
बिहार के जमुई में हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है, यहां रिश्तों को तार-तार कर दिया गया है चाची ने अपने भतीजे से मंदिर में शादी कर ली।

VIDEO: चाची ने की भतीजे से शादी, पति के सामने सिंदूर लगाया, देखें वायरल वीडियो
HighlightsVIDEO: चाची ने की भतीजे से शादी, पति के सामने सिंदूर लगाया, देखें वायरल वीडियो
Aunt Marries her Nephew:बिहार में हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है, यहां रिश्तों को तार-तार कर दिया गया है चाची ने अपने भतीजे से मंदिर में शादी कर ली। बताया जा रहा है की चाची ने रिश्ते के भतीजे से मंदिर में सबके सामने शादी रचाई। महिला का पति भी वहां मौजूद था और उसके सामने ही पत्नी ने अपनी मांग में भतीजे से सिंदूर लगवाया। दोनों में पिछले दो सालों से प्यार का सिलसिला चल रहा था और फोन पर लंबी बातें होती थी, इसके बाद दोनों मौका देखकर फरार हो गए।