पीएम मोदी व BJP को वोट देने वाले मुस्लिमों को ओवैसी ने बताया, 'छक्का', वीडियो देख लोगों ने कहा- 'मंदबुद्धि के सांसद हैं'
By पल्लवी कुमारी | Updated: October 11, 2019 14:09 IST2019-10-11T14:09:52+5:302019-10-11T14:09:52+5:30
असदुद्दीन ओवैसी के वीडियो को बीजेपी के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने शेयर किया है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने असदुद्दीन ओवैसी की जमकर आलोचना की है।

पीएम मोदी व BJP को वोट देने वाले मुस्लिमों को ओवैसी ने बताया, 'छक्का', वीडियो देख लोगों ने कहा- 'मंदबुद्धि के सांसद हैं'
एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। असदुद्दीन ओवैसी इस वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि जिन छह प्रतिशत मुस्लिमों ने पीएम मोदी के लिए बीजेपी को वोट दिया है, उनको क्रिकेट मैच के 'छक्के' कहते हैं। इस वीडियो को बीजेपी के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने भी शेयर किया है। ओवैसी एक चुनावी सभा में 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देने वाले हिंदुओं और मुसलमानों की संख्या से जुड़े डाटा पर बात कह रहे थे।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''2014 और 2019 के बाद देशभर में एक सर्वे किया गया था कि देश की सभी 540 लोकसभा सीटों पर किस-किस धर्म, जाति और संप्रदाय के लोगों ने बीजेपी को वोट दिया। इस सर्वे में सामने आया कि 2014 में 37 फीसदी हिंदू ने मोदी को वोट किया और 2019 में 44 फीसदी ने। अब आप अंदाजा लगाइये, किस के वोट बढ़ रहे हैं। 2014 में 6 फीसदी मुसलमानों ने मोदी को वोट किया और 2019 में भी 6 फीसदी लोगों ने ही मोदी को वोट किया। इस सर्वे के आने के बाद मेरे पास एक पत्रकाप का फोन आया और उसने जब मेरे से पूछा कि आपके धर्म के लोग भी मोदी को वोट देते हैं, तो मैंने कहा, 6 का नंबर है उसे क्रिकेट की भाषा में छक्का कहते हैं। 6 जो होता है वो छक्का होता है।''
देखें पूरा वीडियो
6% Muslims who voted for PM Modi and BJP in 2014 and 2019 are ‘छक्के’ (eunuchs) as per Owaisi. Does he have the same opinion about Hindus who vote for him in Hyderabad and Imtiaz Jaleel (AIMIM MP from Aurangabad)? pic.twitter.com/m84imjNfE3
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 10, 2019
वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने असदुद्दीन ओवैसी की जमकर आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा, राजनीति के नाम पर दो धर्म के लोगो को लड़वाने में ओवैसी ने PHD कर ली है।
सर राजनीति के नाम पर दो धर्म के लोगो को लड़वाने में ओवेसी ने PHD कर ली है 😏
— 🚩ॐ🚩 Ronak Purohit (@Ronak_Purohit_) October 10, 2019
वहीं एक यूजर ने लिखा, हिंदू को किसी भी मुस्लिम को वोट नहीं देना चाहिए।
If it comes to religion , Hindus should stop voting for Muslim candidate or Muslim favouring parties
— Garima (@Garima43009722) October 10, 2019
बताओ, कैसे कैसे नाग पल रहें हैं भारत में।
— Pooja (@PooJa33333) October 10, 2019
सीधे शब्दों में कहा जाए तो @asadowaisi ऐक मंदबुद्धि के सांसद हैं। इनके शब्दों में कभी भी एक सांसद और व्यक्तित्व की गरिमा नहीं होती। #stupidowaisi
— ऋषि वेकरिया - हिन्दु हित सर्वोपरि। 🔥 (@rushivekariya_) October 10, 2019
ग़लत नहीं कहा उसने कुछ, वैसे में तो उसे भी आगे बढ़ते हुए कहूंगा छक्के है हिन्दू लोग, दुर्गा विसर्जन हो या मंदिरों में तोड़ फोड़, ये कोई तब कर सकता है जब आप कायरो की फौज हो। पर यही सच्चाई है । है किसी में हिम्मत की ताजिया के ऊपर पथराव करे ! या मोहर्रम में कुछ करे ! 😂😂😂
— Lucky (@luckyjm85) October 10, 2019