पीएम मोदी व BJP को वोट देने वाले मुस्लिमों को ओवैसी ने बताया, 'छक्का', वीडियो देख लोगों ने कहा- 'मंदबुद्धि के सांसद हैं'

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 11, 2019 14:09 IST2019-10-11T14:09:52+5:302019-10-11T14:09:52+5:30

असदुद्दीन ओवैसी के वीडियो को बीजेपी के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने शेयर किया है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने असदुद्दीन ओवैसी की जमकर आलोचना की है।

Asaduddin Owaisi says 6% Muslims who voted for PM Modi BJP in 2014-2019 are eunuchs | पीएम मोदी व BJP को वोट देने वाले मुस्लिमों को ओवैसी ने बताया, 'छक्का', वीडियो देख लोगों ने कहा- 'मंदबुद्धि के सांसद हैं'

पीएम मोदी व BJP को वोट देने वाले मुस्लिमों को ओवैसी ने बताया, 'छक्का', वीडियो देख लोगों ने कहा- 'मंदबुद्धि के सांसद हैं'

Highlightsएक यूजर ने कहा, असदुद्दीन ओवैसी ने धर्म की राजनीति करने पर पीएडी कर ली है। असदुद्दीन ओवैसी ने ये भाषण चुनावी कार्यक्रम में दिया है।

एआईएमआईएम के प्रमुख और  हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। असदुद्दीन ओवैसी इस वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि जिन छह प्रतिशत मुस्लिमों ने पीएम मोदी के लिए बीजेपी को वोट दिया है, उनको क्रिकेट मैच के 'छक्के' कहते हैं। इस वीडियो को बीजेपी के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने भी शेयर किया है। ओवैसी एक चुनावी सभा में 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देने वाले हिंदुओं और मुसलमानों की संख्या से जुड़े डाटा पर बात कह रहे थे। 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''2014 और 2019 के बाद देशभर में एक सर्वे किया गया था कि देश की सभी 540 लोकसभा सीटों पर किस-किस धर्म, जाति और संप्रदाय के लोगों ने बीजेपी को वोट दिया। इस सर्वे में सामने आया कि 2014 में 37 फीसदी हिंदू ने मोदी को वोट किया और 2019 में 44 फीसदी ने। अब आप अंदाजा लगाइये, किस के वोट बढ़ रहे हैं। 2014 में 6 फीसदी मुसलमानों ने मोदी को वोट किया और 2019 में भी 6 फीसदी लोगों ने ही मोदी को वोट किया। इस सर्वे के आने के बाद मेरे पास एक पत्रकाप का फोन आया और उसने जब मेरे से पूछा कि आपके धर्म के लोग भी मोदी को वोट देते हैं, तो मैंने कहा, 6 का नंबर है उसे क्रिकेट की भाषा में छक्का कहते हैं। 6 जो होता है वो छक्का होता है।''

देखें पूरा वीडियो 

वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने असदुद्दीन ओवैसी की जमकर आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा, राजनीति के नाम पर दो धर्म के लोगो को लड़वाने में ओवैसी ने PHD कर ली है।

वहीं एक यूजर ने लिखा, हिंदू को किसी भी मुस्लिम को वोट नहीं देना चाहिए। 

Web Title: Asaduddin Owaisi says 6% Muslims who voted for PM Modi BJP in 2014-2019 are eunuchs

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे