नकाब पहनने पर लोगों ने किया बेटी को ट्रोल, एआर रहमान के इस जवाब ने कर दी बोलती बंद

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 8, 2019 13:28 IST2019-02-08T13:27:56+5:302019-02-08T13:28:37+5:30

दो ऑस्कर पुरस्कारों से सम्मानित अपने पिता रहमान की फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के संगीत के दस साल पूरे होने के मौके पर रहमान की बेटी खतीजा साड़ी और नकाब पहनी नजर आई थीं, जिसपर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी गई थीं।

AR Rahman Getting Trolled for His Daughter's Burqa-Clad Photo is Nothing But Islamophobia | नकाब पहनने पर लोगों ने किया बेटी को ट्रोल, एआर रहमान के इस जवाब ने कर दी बोलती बंद

नकाब पहनने पर लोगों ने किया बेटी को ट्रोल, एआर रहमान के इस जवाब ने कर दी बोलती बंद

ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार एआर रहमान की बेटी खतीजा नकाब पहने दिखीं, तो लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। इसके बाद रहमान ने ट्रोलर्स पर हो रही आलोचना का करारा जवाब दिया है, जिसने सभी के मुंह बंद कर दिए। रहमान ने कहा कि उसे अपनी पसंद की पोशाक चुनने अधिकार है।

दो ऑस्कर पुरस्कारों से सम्मानित अपने पिता रहमान की फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के संगीत के दस साल पूरे होने के मौके पर रहमान की बेटी खतीजा साड़ी और नकाब पहनी नजर आई थीं, जिसपर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी गई थीं।


51 वर्षीय रहमान ने एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनकी पत्नी और बेटी रहीमा बिना नकाब पहने दिखाई दे रही हैं जबकि खतीजा का चेहरा नकाब से ढका हुआ है।

खतीजा ने इस बारे में फेसबुक पर लिखा, मैं बताना चाहूंगी कि जो कपड़े मैं पहनती हूं या जो फैसले मैं जिंदगी में लेती हूं, उनका मेरे माता-पिता से कोई लेना-देना नहीं है। नकाब पहनना मेरा निजी फैसला था। मैं वयस्‍क हूं और अपनी जिंदगी के फैसले लेना जानती हूं।" 



Web Title: AR Rahman Getting Trolled for His Daughter's Burqa-Clad Photo is Nothing But Islamophobia

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे