नकाब पहनने पर लोगों ने किया बेटी को ट्रोल, एआर रहमान के इस जवाब ने कर दी बोलती बंद
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 8, 2019 13:28 IST2019-02-08T13:27:56+5:302019-02-08T13:28:37+5:30
दो ऑस्कर पुरस्कारों से सम्मानित अपने पिता रहमान की फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के संगीत के दस साल पूरे होने के मौके पर रहमान की बेटी खतीजा साड़ी और नकाब पहनी नजर आई थीं, जिसपर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी गई थीं।

नकाब पहनने पर लोगों ने किया बेटी को ट्रोल, एआर रहमान के इस जवाब ने कर दी बोलती बंद
ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार एआर रहमान की बेटी खतीजा नकाब पहने दिखीं, तो लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। इसके बाद रहमान ने ट्रोलर्स पर हो रही आलोचना का करारा जवाब दिया है, जिसने सभी के मुंह बंद कर दिए। रहमान ने कहा कि उसे अपनी पसंद की पोशाक चुनने अधिकार है।
दो ऑस्कर पुरस्कारों से सम्मानित अपने पिता रहमान की फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के संगीत के दस साल पूरे होने के मौके पर रहमान की बेटी खतीजा साड़ी और नकाब पहनी नजर आई थीं, जिसपर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी गई थीं।
The precious ladies of my family Khatija ,Raheema and Sairaa with NitaAmbaniji #freedomtochoosepic.twitter.com/H2DZePYOtA
— A.R.Rahman (@arrahman) February 6, 2019
51 वर्षीय रहमान ने एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनकी पत्नी और बेटी रहीमा बिना नकाब पहने दिखाई दे रही हैं जबकि खतीजा का चेहरा नकाब से ढका हुआ है।
खतीजा ने इस बारे में फेसबुक पर लिखा, मैं बताना चाहूंगी कि जो कपड़े मैं पहनती हूं या जो फैसले मैं जिंदगी में लेती हूं, उनका मेरे माता-पिता से कोई लेना-देना नहीं है। नकाब पहनना मेरा निजी फैसला था। मैं वयस्क हूं और अपनी जिंदगी के फैसले लेना जानती हूं।"
Rehmaan sir i am big fan of ur song but i am disappointed bcaz of ur kattarta for ur religion hum to samzate the rehmaan only for music but he has hidden agenda for islam great sir we r indian not understand u people same as naseer lage raho miya
— maddy501 (@madddy501) February 7, 2019
1) Khatija JI would have struggled to enjoy the dinner.
— mahabharath (@mahabharath4) February 6, 2019
2) khatija JI could have sent anybody in her place to attend, nobody would have recognized.