सांसद ने सरेआम चूमा पुलिसवाले का जूता, ऐसे जताया विपक्षी नेता के विवादित बयान पर विरोध, देखें VIRAL VIDEO

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 21, 2019 11:22 IST2019-12-21T10:48:52+5:302019-12-21T11:22:20+5:30

दिवाकर रेड्डी ने बुधवार को कहा था कि आंध्र प्रदेश में जब टीडीपी की सरकार लौटेगी तो वह पुलिवालों से अपना जूटा चटवाएंगे। 

AP: YSRC MP Gorantla Madhav kisses shoe of policeman in protest against TDP Diwakar Reddy remarks on police | सांसद ने सरेआम चूमा पुलिसवाले का जूता, ऐसे जताया विपक्षी नेता के विवादित बयान पर विरोध, देखें VIRAL VIDEO

वाईएसआर पार्टी सांसद गोरांतला माधव ने चूमा पुलिसवाले का जूता। (एएनआई के वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट)

Highlightsवाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद गोरांतला माधव ने मीडिया के कैमरों के सामने पुलिसवाले का जूता चूमा।कहा जा रहा है कि उन्होंने ऐसा काम पूर्व विरोधी सांसद और तेलुगू देशम पार्टी के वरिष्ठ नेता जेसी दिवाकर रेड्डी के पुलिसवालों को लेकर दिए गए विवादित बयान के विरोध में किया। 

आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस के एक सांसद ने पूर्व विपक्षी सांसद के बयान के विरोध में सरेआम एक पुलिसवाले का जूता चूमा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद गोरांतला माधव ने मीडिया के कैमरों के सामने पुलिसवाले का जूता चूमा। महज सात सेकेंड का यह वीडियो अजीब लग सकता है लेकिन कहा जा रहा है कि उन्होंने ऐसा काम पूर्व विरोधी सांसद और तेलुगू देशम पार्टी के वरिष्ठ नेता जेसी दिवाकर रेड्डी के पुलिसवालों को लेकर दिए गए विवादित बयान के विरोध में किया। 

दिवाकर रेड्डी ने बुधवार को कहा था कि आंध्र प्रदेश में जब टीडीपी की सरकार लौटेगी तो वह पुलिवालों से अपना जूटा चटवाएंगे। 


बता दें कि दिवाकर रेड्डी ने बुधवार को अपने बयान में पुलिसवालों को जगन मोहन रेड्डी सरकार के हाथ कठपुतली करार दिया था। दिवाकर रेड्डी ने कहा था, ''पुलिस अधीक्षक अच्छे आदमी हैं लेकिन वह दबाव में काम कर रहे हैं। कुछ पुलिस अधिकारी वाईएसआरसी के इशारे पर काम कर रहे हैं और टीडीपी कार्यकर्ताओं और यहां तक कि सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों को परेशान कर रहे हैं। ये पुलिस अधिकारी, जिनके पास अभी भी 10 वर्ष से अधिक की सेवा है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। टीडीपी के सत्ता में वापस आने के बाद मैं इन पुलिसकर्मियों से अपने जूते चटवाऊंगा।''

रेड्डी के इस बयान पर अनंतपुर जिले के पुलिस संगठन ने कड़ा विरोध जताया था और उनसे बिना शर्त माफी की मांग की थी। 

पुलिस संगठन के अध्यक्ष त्रिलोक नाथ ने रेड्डी के बयान का पलटवार करते हुए कहा था कि अनंतपुर के लोग जानते हैं कि कौन जूते चाटता था। उन्होंने कहा, ''पूर्व सांसद को उनकी बिगड़ी जबान के लिए जाना जाता है। वह अतीत में भी अपने भद्दे बयानों के लिए जुर्माना भर चुके हैं।

Web Title: AP: YSRC MP Gorantla Madhav kisses shoe of policeman in protest against TDP Diwakar Reddy remarks on police

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे