किसी भी स्मार्टफोन को iphone बनाने का वीडियो वायरल, अब तक 45 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा

By रजनीश | Updated: June 2, 2019 17:46 IST2019-06-02T17:46:56+5:302019-06-02T17:46:56+5:30

इस वीडियो को 45 लाख से ज्यादा लोगों ने अब तक देखा है। कुछ लोगों ने तो ये देखने के लिए वीडियो देखा होगा कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन कई ने अपने की-पैड वाले फोन को आईफोन बनाकर ही मानेंगे।

any other smartphone converted in Iphone Just Gold apple lamination wrap skin | किसी भी स्मार्टफोन को iphone बनाने का वीडियो वायरल, अब तक 45 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा

किसी भी स्मार्टफोन को iphone बनाने का वीडियो वायरल, अब तक 45 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा

जरूरत और एक्सपीरियंस के मुताबिक सबकी अपनी पसंद होती है। किसी को एंड्राएड ऑपरेटिंग सिस्टम सही समझ आता है किसी को एपल का आईओएस। इन सब के बाद भी कई लोगों में आईफोन को लेकर अलग दीवानगी होती। तभी तो आईफोन को लेकर कई जोक्स और मीम शेयर होते हैं। किसी में किडनी बेचते हुए दिखाया जाता है किसी में आईफोन के लिए पैसे कम होने पर लोगों को अपना खून बेचते हुए दिखाया जाता है।

इतना सबकुछ माहौल बन जाने के बाद लोगों ने मान लिया कि हर कोई आईफोन लेना चाहता है। ये अलग बात है कि एपल के फोन बाकी फोन की तुलना में काफी महंगे होते हैं। इसलिए कई लोगों के लिए आईफोन खरीदना कठिन है। लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जो आईफोन की कीमत से ज्यादा या उसी के लगभग बराबर दाम के दूसरी कंपनियों के फोन इस्तेमाल कर रहे हैं।

इसी बीच एंट्री मारी एक जुगाड़ वाले वीडियो ने, जिसके जरिए किसी भी फोन को आईफोन बनाया जा सकता है। इस वीडियो को 45 लाख से ज्यादा लोगों ने अब तक देखा है। कुछ लोगों ने तो ये देखने के लिए वीडियो देखा होगा कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन कई दिलजलों ने इस मकसद से देखा होगा कि वो अपने की-पैड वाले फोन को आईफोन बनाकर ही मानेंगे। आपको भी अपने किसी भी फोन को आईफोन बनाना है तो देख लीजिए वीडियो-

वीडियो में रेडमी के 6A फोन को आईफोन एक्सएस बनाते हुए दिखाया गया है। तो कैसा लगा आपको किसी दूसरे फोन को आईफोन बनाने का जुगाड़। अच्छा लगा तो खबर को अपने दोस्तों को भी पढ़ाइए और उनके फोन को भी आईफोन बनवाने में मदद करें।

Web Title: any other smartphone converted in Iphone Just Gold apple lamination wrap skin

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे