VIDEO: अनंत अंबानी ने बचाई 250 मुर्गियों की जान, दोगुनी कीमत देकर खरीदा, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: April 1, 2025 20:28 IST2025-04-01T20:28:09+5:302025-04-01T20:28:09+5:30
Anant Ambani Viral Video: अनंत अंबानी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल अनंत अंबानी ने पैदल यात्रा के दौरान एक मुर्गियों से भरा ट्रक देखा जो उन्हें बूचड़खाने ले जा रहा था। इसके बाद अनंत अंबानी ने ट्रक रुकवाया और दोगुनी कीमत देकर सारी मुर्गियों को खरीद लिया।

VIDEO: अनंत अंबानी ने बचाई 250 मुर्गियों की जान, दोगुनी कीमत देकर खरीदा, देखें वीडियो
Anant Ambani Viral Video: अनंत अंबानी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल अनंत अंबानी ने पैदल यात्रा के दौरान एक मुर्गियों से भरा ट्रक देखा जो उन्हें बूचड़खाने ले जा रहा था। इसके बाद अनंत अंबानी ने ट्रक रुकवाया और दोगुनी कीमत देकर सारी मुर्गियों को खरीद लिया। अनंत अंबानी जामनगर से द्वारका तक 140 किलोमीटर की पैदल यात्रा को लेकर चर्चा में हैं। मुर्गियों को बचाकर अनंत ने कहा 'अब हम इन्हें पालेंगे' अनंत ने एक मुर्गी को हाथ में लेकर आगे बढ़ते हुए 'जय द्वारकाधीश' का नारा भी लगाया।
This video of Anant Ambani will win your heart. While going from Jamnagar to Dwarka, Anant saw chickens inside a tempo which were being taken for slaughter. Anant Ambani told his people to give their money to the owner, and now we will raise them.❤️🚩❤️ pic.twitter.com/iwkA7bY1CI
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) April 1, 2025