तेजप्रताप ने तेजस्वी को पहनाया मास्क और दिया सैनेटाइजर तो वायरल हुई तस्वीर, यूजर बोले- 'आप दोनों भाईयों ने...'
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 14, 2020 12:17 IST2020-03-14T12:17:17+5:302020-03-14T12:17:17+5:30
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक 83 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से कर्नाटक में 76 वर्षीय एक व्यक्ति और दिल्ली में 69 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई है।

तेजप्रताप ने तेजस्वी को पहनाया मास्क और दिया सैनेटाइजर तो वायरल हुई तस्वीर, यूजर बोले- 'आप दोनों भाईयों ने...'
पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार(13 मार्च) को अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को मास्क पहनाया और ‘सैनेटाइजर’ की एक शीशी दी, जिसका उद्देश्य कोरोना वायरस के संक्रमण से अपने छोटे भाई को बचाना है। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप अपनी मां एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर बड़े भाई की जिम्मदारी निभाते नजर आए। पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी अपना ज्यादातर समय यहीं बिताते हैं। दोनों भाइयों ने मास्क पहन कर तस्वीरें भी खिंचवाई। दोनों भाईयों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है।
तेजस्वी यादव ने राज्य के लोगों से सतर्क रहने, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का अनुरोध किया। राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने बताया कि नालंदा जिले के राजगीर में पार्टी कार्यकर्ताओं की दो दिवस प्रशिक्षण कार्यशाला रद्द कर दी गई है। इस बीच, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने भी अपना राज्यव्यापी दौरा ‘‘बिहार पहले, बिहारी पहले’’ रद्द कर दी है। पार्टी की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
वायरल तस्वीर पर एक यूजर ने नीतीश सरकार की जमकर आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा है- ''तेजस्वी जी और तेजप्रताप जी आप दोनों ने बिहार वासियों को बहुत शानदार तरीके से कोरोना वायरस से बचने का संदेश दिया सरकार केवल पटना में बैठकर निर्णय सुना रही जबकि सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान के साथ-साथ माक्स एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करनी चाहिए।''
तेजस्वी जी और तेजप्रताप जी आप दोनों ने बिहार वासियों को बहुत शानदार तरीके से कोरोना वायरस से बचने का संदेश दिया सरकार केवल पटना में बैठकर निर्णय सुना रही जबकि सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान के साथ-साथ माक्स एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करनी चाहिए
— Mukesh Singh Jmm (@JmmMukesh) March 13, 2020
कोरोना: तेज प्रताप और तेजस्वी यादव ने मास्क पहनकर अलर्ट रहने का दिया संदेश pic.twitter.com/VbqKkQ93Wj
— Manjeet Singh (@24Serviceworld) March 14, 2020
पटना में भी कोरोना वायरस का खौफ: तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी को मास्क पहनाया और सैनिटाइजर की शीशी दी - https://t.co/38FRxoaW5wpic.twitter.com/3J3I9onkOU
— तरुणमित्र (हिंदी दैनिक ) (@tarunmitragroup) March 14, 2020
कोरोना महामारी से बचाव के लिए नेता प्रतिपक्ष आदरणीय श्री तेजस्वी यादव जी,श्री तेजप्रताप यादव जी मास्क़ लगाकर लोगों को इस महामारी से लड़ने का संदेश दिए !@yadavtejashwi@TejYadav14@RJDforIndia@RabriDeviRJDpic.twitter.com/zHTK6N30CC
— Bhai Birendra (@BhaiBirendra2) March 14, 2020
भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ कर 83 हुए, केंद्र ने कहा ‘ अभी स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति नहीं
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक 83 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से कर्नाटक में 76 वर्षीय एक व्यक्ति और दिल्ली में 69 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक ‘‘स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति उत्पन्न नहीं ’’ हुई है।
