ये बच्चा हूबहू निकालता है जानवर-पक्षियों की आवाज, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 19, 2021 14:28 IST2021-08-19T14:24:38+5:302021-08-19T14:28:26+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है । इस वीडियो में एक बच्चा सभी जानवर और पक्षियों की आवाज निकालता है लेकिन उसकी आवाज सुनकर आपको बिल्कुल नहीं लगेगा कि यह उस पक्षी या जानवर की आवाज नहीं है ।

after sahdev dirdo a new boy become internet sensation who exact mimic animal sound see the viral video | ये बच्चा हूबहू निकालता है जानवर-पक्षियों की आवाज, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsसहदेव दिरदो के बार अब एक और बच्चे का वीडियो हुआ वायरल यह बच्चा हूबहू जानवर और पक्षियों की आवाज निकालता है इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं

मुंबई : अब सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है । हाल ही में ऐसे कई लोग देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गए थे । इसमें सबसे पहला और लेटेस्ट नाम है सहदेव दिरदो का , जो बसपन का प्यार गाने के बाद घर-घर में फेमस हो गए । वैसे ही बाबा का ढाबा, रानू मंडल और जैक्सन बाबा जैसे तमाम लोगों को सोशल मीडिया पर कब स्टार बना दे और किस्मत चमका दे । इसके बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है । अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है । 

सहदेव दिरदो के गाने के बाद सोशल मीडिया पर अब रोज बच्चों के नए-नए वीडियो वायरल हो रहे है । इसी कड़ी में एक नया वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा जिस तरीके से पशु-पक्षी की आवाज निकालता है, उसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे । वह इतनी मजेदार तरीके से आवाज निकालता है कि आप भी उसके फैन हो जाएंगे । 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैंमरे के पीछे से कोई बच्चे को अलग-अलग जानवरों की आवाज निकालने को कहता है । इसपर बच्चा भी एक-एक करके सभी जानवरों की आवाज निकालता है ।  जो एकदम असली लग रही है । अगर आंख बंद के खाली आवाज सुनी जाए तो आप फर्क ही नहीं बता पाएंगे । इस वीडियो को देखकर आपको भी विश्वास नहीं होगा कि ये इतना छोटा बच्चा कैसे आवाज निकाल रहा है । 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोगों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है । यूजर्स इस वीडियो को तरह-तरह के कैप्शन के साथ शेयर कर रहे है और मजेदार कमेंट भी कर रहे है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मजेदार वीडियो को फेसबुक पर Svideo नाम के पेज पर शेयर किया गया है । जिसे खबर लिखे जाने तक 1 करोड़ 90 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं ।
 

Web Title: after sahdev dirdo a new boy become internet sensation who exact mimic animal sound see the viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे