लाइव न्यूज़ :

IAF Air Strike: हवाई हमले के बाद जानें क्यों वायरल हो रहीं 1971 जंग की तस्वीरें

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 27, 2019 18:25 IST

भारत ने दावा किया- भारतीय वायुसेना के विमान मिराज-2000 जेट ने 26 फरवरी सुबह 3 बजकर 53 मिनट पर मुजफ्फराबाद से 24 किलोमीटर दूर बालाकोट स्थित जैश के ठिकानों पर पहली स्ट्राइक की। ये एयर स्ट्राइक 21 मिनट तक चली। पाकिस्तान में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हजार किलोग्राम बम गिराकर 350 आतंकी को मार गिराये गए हैं। 

Open in App

पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बम गिराकर 350 आतंकी को मार गिराया है। भारत ने दावा किया-भारतीय वायुसेना के विमान मिराज-2000 जेट ने 26 फरवरी सुबह 3 बजकर 53 मिनट पर मुजफ्फराबाद से 24 किलोमीटर दूर बालाकोट स्थित जैश के ठिकानों पर पहली स्ट्राइक की। जवाबी कार्रवाई करते हुए 27 फरवरी को पाकिस्तान ने दावा किया है कि उन्होंने भारत के दो मिग विमान को मार गिराए हैं और दो भारतीय पायलट को गिरफ्तार भी किया है। सोशल मीडिया पर इन हमलों के बाद कई तस्वीरें वायरल हो रही है। 

सोशल मीडिया भारत-पाकिस्तान के वर्ष 1971 के युद्ध की तस्वीरें काफी शेयर की जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, वर्ष 1971 के युद्ध के बाद भारतीय वायुसेना पहली बार 26 फरवरी को पाकिस्तान में दाखिल हुई थी। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि इसी के साथ करीब पॉंच दशक बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की है।

14 दिन चली थी 1971 की जंग

1971 के युद्ध में एयर स्ट्राइक के जरिय पाकिस्तानी सेना पर कार्रवाई की गई थी। यहां तक कि 1999 के करगिल युद्ध में भी भारतीय वायुसेना ने आतंकी आउटपोस्ट पर बम गिराते वक्त एलओसी पार न करने का खास ध्यान रखा था। उस वक्त की भारत की वर्तमान प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को जंग के जरिए जवाब देने की सोच ली थी। इसी के साथ ही 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की शुरुआत हो गई। यह जंग 14 दिन तक चली थी। इसके बाद 16 दिसंबर, 1971 को पाकिस्तान की सेना के लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियाजी ने ढाका में आत्मसमर्पण किया था और बांग्लादेश के जन्म के साथ युद्ध का समापन हुआ। 

पाकिस्तान का दावा- दो भारतीय पायलट किया गिरफ्तार 

पाकिस्तान ने दावा किया है कि 27 फरवरी को उन्होंनें भारत के दो पायलट को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तानी सेना ने एक वीडियो भी जारी किया है। पाक सेना का दावा है कि ये वीडियो एक भारतीय पायलट का है जिन्हें पाकिस्तानी सीमा के भीतर गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दो पायलटों की गिरफ्तारी का दावा किया गया है और उनकी तस्वीरें भी दी गई हैं। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने दूसरे भारतीय पायलट को सेंट्रल मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने की बात कही है।  src="https://www.google.com/maps/d/embed?mid=1GJN2eYTZUNrHguxr90GENDCrP6wWe87t" width="640" height="480"

21 मिनट में 12 मिराज ने हजार kg बम गिराए

भारत ने दावा किया है कि भारतीय वायुसेना के विमान मिराज-2000 जेट ने 26 फरवरी सुबह 3 बजकर 53 मिनट पर मुजफ्फराबाद से 24 किलोमीटर दूर बालाकोट स्थित जैश के ठिकानों पर पहली स्ट्राइक की।  ये एयर स्ट्राइक 21 मिनट तक चली। पाकिस्तान में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हजार किलोग्राम बम गिराकर 350 आतंकी को मार गिराय गए हैं। 

टॅग्स :भारतीय वायुसेना स्ट्राइकपाकिस्तानइंडियावायरल कंटेंट
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल