बेटी की मजबूरी ने 20 साल बाद पिता के चेहरे से हटाया पर्दा, चेहरा देख होश खो बैठे लोग!

By राहुल मिश्रा | Updated: June 11, 2018 10:15 IST2018-06-11T10:15:12+5:302018-06-11T10:15:12+5:30

मामला बांग्लादेश के एक गांव का है जहां रहने वाले हशमत अली की जिंदगी कुछ ही मिनटों में तहस-नहस हो गई.

after 20 years this bangladeshi man hashmot ali showed his face | बेटी की मजबूरी ने 20 साल बाद पिता के चेहरे से हटाया पर्दा, चेहरा देख होश खो बैठे लोग!

hashmot ali

वर्तमान में इंसान की पहचान उसके व्यक्तित्व के साथ-साथ उसके रंग-रूप और चेहरे की सुंदरता से भी की जाती है। यही वजह है कि अधिकांश लोग अपने चेहरे की खूबसूरती के लिए हर जतन करते हैं। वहीं कई लोगों को अपने रंगरूप व चेहरे को लेकर जिंदगी से शिकायत भी रहती है, लेकिन आज हम आपको जिस घटना और जिस व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं उसे जानकर आप खुद से निराश नहीं होंगे और अपनी जिंदगी से शिकायत छोड़ कर उस शख्स के लिए दुआएं करेंगे। मामला बांग्लादेश के एक गांव का है जहां रहने वाले हशमत अली की जिंदगी कुछ ही मिनटों में तहस-नहस हो गई।

करीब 20 साल पहले हशमत के साथ ऐसे भयावह और दर्दनाक घटना घटी जिसके चलते उसे सालों तक अपने चेहरे पर पर्दा डालकर रखना पड़ा और अब जब 20 साल बाद उसने वो पर्दा हटाया तो आसपास के लोग उस चेहरे को देखकर अपना होश खो बैठे क्योंकि किसी को भी उस चेहरे के पीछे ऐसे चेहरे की उम्मीद न थी।

आज से लगभग 20 साल पहले वर्ष 1998 में हशमत पर एक बाघ ने हमला किया था। हमले में उसकी जान तो बच गई लेकिन उसका चेहरा पूरी तरह से ख़राब हो गया। दरअसल हशमत और उसके कुछ साथी एक दिन जंगल में शहद लेने गए थे कि तभी अचानक एक बाघ ने उस पर हमला बोल दिया। बाघ के उस हमले में उसके चहेरे के अधिकतर हिस्से का मांस चेहरे से अलग हो गया। बुरी तरह से घायल हशमत को उसके साथी अस्पताल ले गए जहां उसकी जान तो बच गई, लेकिन उसका चेहरा बुरी तरह ख़राब गया।

इस हादसे के बाद हशमत का चेहरा कुछ ऐसा हो गया जिसे वो दुनिया को नहीं दिखा सकता था। इसी वजह से उसने 20 साल तक अपना चेहरा दुनिया से छिपाकर रखा था। तीन बच्चों के पिता हश्मोत मछली बेचकर अपना घर चलाता है। 

हालांकि अब उसकी बेटी के भविष्य ने उसे उसका चेहरा दुनिया के सामने लाने को मजबूर कर दिया। उसके छुपे हुए और भयावह चेहरे की वजह से उसकी बेटी की शादी नहीं हो पा रही थी। इन सबसे परेशान होकर हशमत को मजबूरीवश अपना चेहरा के नकाब को हटा कर दुनिया को अपना चेहरा दिखाना पड़ा। हशमत के अनुसार, ''ऐसा करने से लोग शायद उसकी मदद को आगे आ सकें और उसके चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी में मदद कर सकें।''

Web Title: after 20 years this bangladeshi man hashmot ali showed his face

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे