काबुल पर जीत के बाद एम्यूजमेंट पार्क में झूला झूलते नजर आए तालिबानी लड़ाके, वीडियो वायरल

By वैशाली कुमारी | Updated: August 17, 2021 16:40 IST2021-08-17T16:38:45+5:302021-08-17T16:40:10+5:30

तालिबानी आतंकियों का झूलों और पार्कों में मस्ती करता वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो उस समय सामने आया है जब हाल में काबुल पर तालिबान ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है।

Afghanistan news Taliban fighters seen having fun in amusement park After Kabul victoru video viral | काबुल पर जीत के बाद एम्यूजमेंट पार्क में झूला झूलते नजर आए तालिबानी लड़ाके, वीडियो वायरल

काबुल पर जीत के बाद एम्यूजमेंट पार्क में झूला झूलते नजर आए तालिबानी लड़ाके, वीडियो वायरल

Highlightsतालिबान के लड़ाके जिम और पार्कों में मस्ती करते नजर आ रहे हैं, इसके वीडियो सामने आए हैं।तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा कर लिया था

काबुल: अफगानिस्तान और तालिबान के बीच संघर्ष खत्म हो चुका है और समूचे अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है। 16 अगस्त यानी कल की बात है जब दुनिया ने अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर वो देखा जिसकी उम्मीद करना भी मुश्किल था। तालिबान का डर इतना कि लोग काबुल से निकलने के लिए जान की बाजी लगाने को तैयार थे। 

सैकड़ों लोग हवाई जहाज के पीछे भागते और गिरते नजर आए। यहां तक कि कुछ हवाई जहाज के पहियों में भी बैठे दिखे। इन वीडियो को जिसने भी देखा उसका दिल पसीज गया। महिलाओं और बच्चों के दिल दहला देने वाले हालातों से इतर तालिबानी लड़ाकों के कई मस्ती करते हुए वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।

एक वीडियो सामने आया है जिसमें तालिबानी आतंकी झूलों और पार्कों में मस्ती करते नजर आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि आतंकी प्लास्टिक की इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बैठकर उसे चलाते नजर आ रहे हैं। वे एक दूसरे को टक्कर मारते दिख रहे हैं और हवा में बंदूकें लहरा रहे हैं।

काबुल पर कब्जे के बाद लगातार ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर दिख रही हैं जिनमें तालिबानी आतंकी अफगानिस्तान के झूलों और पार्कों में सवारी करते या जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।

Web Title: Afghanistan news Taliban fighters seen having fun in amusement park After Kabul victoru video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे