मशीन से भी फास्ट काम करते हैं ये लोग, वायरल वीडियो में देखें यूनिक स्किल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 13, 2020 14:16 IST2020-03-13T14:13:45+5:302020-03-13T14:16:57+5:30
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग पत्ता गोभी की कटाई-छटाई कर रहे हैं। और जिस तरीके से वह बिना हाथ लगाए काम कर रहे हैं उसे देख लोग भी तारीफ कर रहे हैं।

video viral (Photo-instagram)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग पत्ता गोभी की कटाई-छटाई कर रहे हैं। और जिस तरीके से वह बिना हाथ लगाए काम कर रहे हैं उसे देख लोग भी तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स पत्ता गोभी को काटकर दूसरे शख्स को देता, वह हाथों से पकड़ कर तीसरे शख्स को देता है। काम इतनी स्पीड से कर रहे हैं कि किसी मशीन को फेल कर दें।
इस वीडियो में एक यूजर ने कमेंट कर कहा कि इनके स्किल की तारीफ करने के साथ-साथ कोरोना वायरस की भी तारीफ करने की जरुरत है। इस वीडियो को भी कोरोना वायरस से जोड़ कर देखा जा रहा है। क्योंकि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए हाथ मिलाना किसी के टच में आने से मनाही है। ऐसे में ये वीडियो इसका जीता जागता उदाहऱण है।
Great coordination and skills!!@hvgoenka@anandmahindra@vivekagnihotri#MyBeautifulIndiapic.twitter.com/vfhW46uMzu
— @Girish Parundekar (@G_Parundekar) March 12, 2020
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे है। अबतक इस वीडियो पर कई हजार व्यूज आ चुके हैं। वीडियो में आप कई चीजों पर ध्यान दे सकते हैं जैसे इनके ताममेल की भी तारीफ की जा सकती है। क्योंकि एक- दूसरे ताममेल के बिना ये काम करना बहुत ही मुश्किल होगा।