9PM 9Minutes: दीप जलाने वाले अपील पर BJP महिला जिलाध्यक्ष ने की फायरिंग, वायरल हुआ VIDEO

By निखिल वर्मा | Published: April 6, 2020 01:06 PM2020-04-06T13:06:21+5:302020-04-06T13:20:03+5:30

सोशल मीडिया में फायरिंग वाली वीडियो वायरल होने के बाद बलरामपुर नगर कोतवाली पुलिस ने बीजेपी महिला जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

9Baje9Minutes up balrampur bjp woman district president manju tiwari did firing on modi appeal to lightup lamp | 9PM 9Minutes: दीप जलाने वाले अपील पर BJP महिला जिलाध्यक्ष ने की फायरिंग, वायरल हुआ VIDEO

वीडियो स्क्रीनशॉट

Highlightsबलरामपुर बीजेपी महिला अध्यक्ष अपने पति के लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग की है.यूपी कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की मांग की है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद भारत वासियों ने रविवार (5 अप्रैल) रात 9 बजे नौ मिनट के लिए दीपक, मोमबत्ती और टॉर्च जलाकर एकजुटता का संदेश दिया। हालांकि इस दौरान कुछ लोग पटाखे फोड़ते नजर आए तो कुछ लोग हाथ में मशाल लेकर सड़कों पर दिखे। वहीं उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष मंजू तिवारी एक कदम आगे बढ़ते हुए फायरिंग की। फायरिंग के बाद मंजू तिवारी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपलोड कर दिया जिसके बाद लोग इसे शेयर कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीप जलाने के बाद बीजेपी महिला जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी अपने पति ओमप्रकास तिवारी की लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर घर से बाहर निकली। वीडियो में मंजू तिवारी के हाथ में एक 6 राउंड वाल रिवाल्वर दिख रहा है और उससे वह एक राउंड फायरिंग करती दिख रही हैं। ऐसा उन्होंने कोरोना वायरस को भगाने के लिए किया। फायरिंग वाली वीडियो अपलोड करते हुए उन्होंने लिखा, आज दीप जलाने के बाद कोरोना वायरस को भगाते हुए।

यूपी कांग्रेस ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, कानून तोड़ने में सबसे ज्यादा आगे भाजपा नेता ही रहते हैं। कल पीएम की अपील थी दिया जलाने की लेकिन देखिए कैसे भाजपा नेता व बलरामपुर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने खुलेआम प्रदर्शन के लिए फायरिंग की और वीडियो फेसबुक पर डाला। योगी आदित्यनाथ इस पर कार्यवाही करेंगे क्या?

पीएम मोदी ने की थी देशवासियों से दीप जलाने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में रविवार रात नौ बजे एक जुट होने का आह्वान किया था। खुद पीएम मोदी ने देश भर में कोरोना वायरस संकट से उबरने के संकल्प के साथ रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीप जलाए। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर दीप जलाते हुए चार तस्वीरें साझा की।

उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक श्लोक भी लिखा, “शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा । शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते॥ इस श्लोक का अर्थ है कि हे दीपक आप शुभ करने वाले हो ,हमारा कल्याण करें , आरोग्य प्रदान करके, धन-संपदा दें। शत्रुओं की बुद्धि का नाश करें। 

Web Title: 9Baje9Minutes up balrampur bjp woman district president manju tiwari did firing on modi appeal to lightup lamp

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे