50-60 साल के बीच की बुढ़िया चाहिए, लव गुरु 71 वर्षीय प्रोफेसर मटुकनाथ क्या करेंगे दोबारा शादी, फेसबुक पर डाला पोस्ट
By एस पी सिन्हा | Updated: December 30, 2024 18:59 IST2024-12-30T18:57:39+5:302024-12-30T18:59:09+5:30
लव गुरु 71 वर्षीय प्रोफेसर मटुकनाथ के द्वारा एक बार फिर से शादी किए जाने की चर्चाओं ने सबको हैरान कर दिया। दरअसल, फेसबुक पर डाले अपने एक पोस्ट में मटूकनाथ ने लिखा है कि एक पढ़े लिखे समझदार 71 वर्षीय बूढ़े किसान को पढ़ी लिखी समझदार 50-60 के बीच की बुढ़िया चाहिए।

50-60 साल के बीच की बुढ़िया चाहिए, लव गुरु 71 वर्षीय प्रोफेसर मटुकनाथ क्या करेंगे दोबारा शादी, फेसबुक पर डाला पोस्ट
Viral: लव गुरु 71 वर्षीय प्रोफेसर मटुकनाथ के द्वारा एक बार फिर से शादी किए जाने की चर्चाओं ने सबको हैरान कर दिया। दरअसल, फेसबुक पर डाले अपने एक पोस्ट में मटूकनाथ ने लिखा है कि एक पढ़े लिखे समझदार 71 वर्षीय बूढ़े किसान को पढ़ी लिखी समझदार 50-60 के बीच की बुढ़िया चाहिए। बहुत पसंद आ जाने पर उम्र में ढील जाएगी। शर्त एक ही है कि वासना रहित प्यार के लेन-देन में सक्षम हो। प्यार, पुस्तक और यात्रा में दिलचस्पी हो। पर निंदा से दूर रहे।उन्होंने आगे लिखा है कि जब भी किसी की चर्चा करें तो उसके उसके गुणों की करें। सादा और स्वादिष्ट भोजन बनाने में निपुण हो। पुरुषों से सहयोग लेने की कला में पटु हो। ध्यान में दिलचस्पी ही तो कहना क्या? हंसमुख हो, निरर्थक बातें न करती हो। धन-लोभी न हो। सज्जनों के प्रति प्रेम और दर्जनों के प्रति क्रोध से भरी हो। बुढ़िया से इतने गुणों की अपेक्षा इसलिए कि है, क्योंकि ये गुण उसमें विद्यमान हैं। मटूकनाथ का यह पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है।
लोगों का कहना है कि मटुकनाथ ने पत्नी के लिए वैकेंसी निकाली है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2006 में मटुकनाथ को लव गुरु की उपाधि दी गई थी। मटुकनाथ पटना विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में प्रोफेसर हुआ करते थे। उसी वक्त इन्होंने अपने से 30 वर्ष छोटी उम्र की लड़की जूली के साथ रहने लगे थे। यहीं से मटुकनाथ और जूली की प्रेम कहानी की चर्चा खुले तौर पर होने लगी थी। वहीं, इससे नाराज होकर मटुकनाथ की पहली पत्नी आभा उन्हें छोड़कर चली गई। इतना ही नहीं पहली पत्नी आभा ने उन पर मुकदमा भी दर्ज किया थी। बाद में दोनों का तलाक हो गया। अंत में पत्नी से बिछड़ गए फिर जूली को वेलेंटाइन डे पर कार भी गिफ्ट किया था। लेकिन जुली ने भी मटुकनाथ को छोड़कर विदेश चली गई। 2014 में जुली के द्वारा अचानक से देश छोड़कर जाने के फैसला के बाद मटुकनाथ ने कहा था कि जुली साधना की तलाश में भटक गई। ऐसे में कई गलत गुरु के सम्पर्क में आ गई। गलत साधना से जुली मानसिक रोगी बन गई। हालांकि 2020 में मटुकनाथ अपने प्रेमिका से मिलने गए, लेकिन वह वापस नहीं आई। मटुकनाथ अभी नवगछिया, भागलपुर जिले में स्कूल चलाते हैं और गांव में खेती बारी देखते हैं। लेकिन अब उनके द्वारा शादी किए जाने की खबर सामने आने के बाद फिर से वह चर्चा के केन्द्र में आ गए हैं।