सोशल मीडिया के जरिए रातों-रात स्टार बनने वाले कई लोग हैं। पिछले साल अपने साले की शादी में डांस करने वाले डब्बू अंकल को भला कौन भूल सकता है। शादी में डांस करता हुआ उनका वीडियो इतना वायरल हुआ कि खुद एक्टर गोविंदा ने भी उनसे मुलाकात की। आज का समय ऐसा हो गया है जहां लोगों को पॉपुलैरिटी दिलाने में सोशल मीडिया का बहुत बड़ा हाथ रहता है।
इन दिनों एक बुजुर्ग महिला का डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रवि बाला शर्मा नाम की महिला का यह वीडियो फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। वीडियो में 62 साल की यह दादी फिल्म लव यात्री के गाने ‘चोगाड़ा तारा’ पर डांस करती दिखाई पड़ रही हैं। इस दौरान उनकी एनर्जी देखते ही बनती है। दादी के डांसिंग स्टेप को देखकर कोई भी उन्हें 62 साल का नहीं कह सकता।
दादी के इस डांस वीडियो को यू ट्युब, इंस्टाग्राम सभी जगह खूब पसंद किया जा रहा है। लोग लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। बता दें कि रवि बाला शर्मा को लोग उन्हें ‘डांसिंग दादी’ के नाम से भी जानते हैं। इस नाम से ही सोशल मीडिया पर उनके अकाउंट भी हैं, जहां वो अपने डांस वीडियो अपलोड करती हैं। उनके द्वारा डाले गए वीडियो कुछ ही दिनों में वायरल होने लगती है।