नीलाम होंगी इतिहास के सबसे बड़े 'तानाशाह' हिटलर की पेंटिंग्स, जानिए कितनी रहेगी कीमत

By भाषा | Updated: February 9, 2019 13:03 IST2019-02-09T13:03:52+5:302019-02-09T13:03:52+5:30

इनमें जिन पेंटिंग्स की नीलामी होंगी उनमें पर्वतीय नदी के दृश्य वाली एक तस्वीर भी है, जिसकी शुरुआती कीमत 51,000 डॉलर है और एक बेंत की बनी आरामकुर्सी है, जिस पर स्वास्तिक का चिह्न है। ऐसा माना जाता है कि यह आरामकुर्सी नाजी तानाशाह की थी।

5 Paintings By Adolf Hitler To Be Auctioned In Germany | नीलाम होंगी इतिहास के सबसे बड़े 'तानाशाह' हिटलर की पेंटिंग्स, जानिए कितनी रहेगी कीमत

नीलाम होंगी इतिहास के सबसे बड़े 'तानाशाह' हिटलर की पेंटिंग्स, जानिए कितनी रहेगी कीमत

एडॉल्फ हिटलर की पांच पेंटिंग्स की शनिवार को जर्मनी के न्यूरेमबर्ग शहर में नीलामी होगी जिससे लोगों में यह आक्रोश पैदा हो गया है कि नाजी काल की स्मरणीय वस्तुओं का बाजार अब भी सक्रिय है। न्यूरेमबर्ग शहर के मेयर उलरिच मैली ने नीलामी की निंदा करते हुए इसे ‘‘खराब’’ बताया। 

जिन पेंटिंग्स की नीलामी होगी उनमें पर्वतीय नदी के दृश्य वाली एक तस्वीर भी है, जिसकी शुरुआती कीमत 51,000 डॉलर है और एक बेंत की बनी आरामकुर्सी है, जिस पर स्वास्तिक का चिह्न है। ऐसा माना जाता है कि यह आरामकुर्सी नाजी तानाशाह की थी।

द वील्डर ऑक्शन हाउस न्यूरेमबर्ग में ‘‘विशेष बिक्री’’ कर रहा है। इस शहर में 1945 में नाजी युद्ध अपराधियों पर मुकदमा चला था। हिटलर की कथित कलाकृतियों की नीलामी को लेकर आए दिन आक्रोश पैदा होता है कि खरीदने वाले लोग देश के नाजी इतिहास से जुड़ी कलाकृतियों के लिए ऊंचे दाम देना चाहते हैं। जर्मनी में नाजी प्रतीकों का सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन गैरकानूनी है लेकिन शैक्षिक और ऐतिहासिक संदर्भों में यह अपवाद हो सकता है। कानून का पालन करते हुए ऑक्शन हाउस ने चिह्नों को ढक दिया है। 

Web Title: 5 Paintings By Adolf Hitler To Be Auctioned In Germany

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Germanyजर्मनी