आंदोलन कर रहे भूखे किसानों को रोजाना बिस्किट और फल बांटता है यह 4 साल का बच्चा, मासूम के इस नेक काम को देख लोग कर रहे सलाम

By अमित कुमार | Updated: December 14, 2020 11:23 IST2020-12-14T11:21:41+5:302020-12-14T11:23:07+5:30

किसानों के लिए खाने-पीने का सामान खरीदकर एक बच्चा इन दिनों प्रदर्शनकारियों के बीच बांट रहा है। बच्चे को ऐसा करते देख सोशल मीडिया पर लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

4-year-old boy distributes biscuits to protesting farmers at Delhi-Ghazipur border viral | आंदोलन कर रहे भूखे किसानों को रोजाना बिस्किट और फल बांटता है यह 4 साल का बच्चा, मासूम के इस नेक काम को देख लोग कर रहे सलाम

सोशल मीडिया पर ायरल हो रही बच्चे की तस्वीर। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsसोशल मीडिया पर एक चार साल के बच्चे की तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है। यह बच्चा आंदोलन कर रहे किसानों के बीच किसानों को खाना बांटता नजर आया।मासूम बच्चे के इस काम को देख लोग लगातार उसकी तारीफ कर रहे हैं।

देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन व्यापक रूप लेता जा रहा है। किसान भारी संख्या में यहां आकर नए कृषि कानून के खिलाफ धरणा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कई किसान ऐसे भी हैं जो भूखे पेट अपने हक के लिए सरकार के खिलाफ अवाज उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों किसानों से जुड़ी कई वीडियो सामने आ रहे हैं।

इस बीच एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक चार साल का बच्चा किसानों को खाना बांटता नजर आया। सोशल मीडिया पर बच्चे के इस नेक काम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। चार साल का बच्चा प्रदर्शनकारियों के बीच बिस्किट और फल बांटता नजर आया। 

आंदोलन में मौजूद एक शख्स ने इस बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। बताया जा रहा है कि यह बच्चा रोजाना किसानों का पेट भरने के लिए दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर फल औप बिस्किट बांटता है।  4 साल के मासूम रेहान को उसके पिता अपने साथ दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन में ले गए थे। जिसके बाद उस बच्चे ने वहां लोगों की मदद की। 

बता दें कि इस आंदोलन के बीच रविवार को कुछ किसान संगठनों ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर कृषि कानूनों का समर्थन भी किया है। किसानों को साधन के लिए भारतीय जनता पार्टी भी हरकत में आई है। किसान संगठनों के बीच अबतक की बातचीत में कोई हल नहीं निकल पाया है। 

Web Title: 4-year-old boy distributes biscuits to protesting farmers at Delhi-Ghazipur border viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे