हैदराबाद में पशु-चिकित्सक के सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए। साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी सी सज्जनर ने कहा, ‘‘चारों आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए।’’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। जैसे ही चारों आरोपियों के एनकाउंटर की खबर सोशल मीडिया पर आई एक के बाद एक कई ट्रेंड चले। टॉप ट्रेंड से लेकर लास्ट ट्रेंड तक में हैदाराबाद गैंगेरप पीड़िता का ही जिक्र है। जिसमें से कुछ है, #Encounter,#DishaCase,#hyderabadpolice, #JusticeForDisha, #हैदराबाद पुलिस, #TelanganaPolice. इस ट्रेंड के साथ ज्यादातर लोगों ने ट्वीट कर खुशी ही जाहिर की है। उनका कहना है कि चाहे आरोपियों की मौत कैसे भी हुई हो लेकिन उनको ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए।
चारों आरोपियों में मुख्य आरोपी का नाम मोहम्मद आरिफ है। 26 वर्षीय मुख्य आरोपी मोहम्मद आरिफ एक लॉरी ( ट्रक जैसी गाड़ी) चालक था। शिवा (20), एक ट्रक में ड्राइवर और क्लीनर के रूप में काम करता था, जबकि चिंताकुंता (20) और नवीन (20) दूसरे ट्रक में काम करते थे। 27 नवंबर की रात हैदराबाद की 26 वर्षीय महिला डॉक्टर का गैंगरेप और हत्या कर जला दिया गया था। 28 नवंबर की सुबह हाईवे-44 के एक ब्रिज के नीचे पीड़िता की लाश मिली थी।