VIDEO: 2 महिलाओं की भयंकर लड़ाई, चोटी खींची सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: April 5, 2025 16:23 IST2025-04-05T16:17:45+5:302025-04-05T16:23:20+5:30
2 Women Fight on Road in Baraut Baghpat: सोशल मीडिया पर लड़ाई के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। मगर आज 2 महिलाओं का भयंकर युद्ध देखने को मिला है।

VIDEO: 2 महिलाओं की भयंकर लड़ाई, चोटी खींची सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो
2 Women Fight on Road in Baraut Baghpat: सोशल मीडिया पर लड़ाई के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। मगर आज 2 महिलाओं का भयंकर युद्ध देखने को मिला है। बागपत के बड़ौत कोतवाली बाजार में दो महिलाओं में किसी बात कर लड़ाई इतनी बढ़ गई की दोनों ने एक दूसरे के बाल नोच डाले। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इससे पहले बागपत मे चांट वाले चाचा का युद्ध भी काफी ज्यादा वायरल हुआ था। वीडियो में कुछ लोग बीच बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं मगर दोनों महिलाओं ने एक दूसरे की चोटियां पकड़ी हुई हैं।
बागपत के बड़ौत कोतवाली बाजार में दो महिलाओं के बीच भिड़ंत सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। वीडियो के आधार पर पुलिस ने शुरू की मामले की जांच।#Baghpat#BaghpatWomenClash#UttarPradesh@NavbharatTimespic.twitter.com/7FeHHziiFx
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) April 5, 2025