VIDEO: 37 साल बाद महाकुंभ में मिले 2 बिछड़े दोस्त, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: February 25, 2025 20:53 IST2025-02-25T20:47:50+5:302025-02-25T20:53:51+5:30
Viral Video: महाकुंभ पर्व चल रहा है और ऐसे में कुंभ में कई लोग अपनों से बिछड़ जाते हैं और फिर वापिस भी मिल जाते हैं। मगर सोशल मीडिया पर दो दोस्तों का ऐया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पूरे 37 साल एक दूसरे से मिले।

VIDEO: 37 साल बाद महाकुंभ में मिले 2 बिछड़े दोस्त, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: महाकुंभ पर्व चल रहा है और ऐसे में कुंभ में कई लोग अपनों से बिछड़ जाते हैं और फिर वापिस भी मिल जाते हैं। मगर सोशल मीडिया पर दो दोस्तों का ऐया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पूरे 37 साल एक दूसरे से मिले। दरअसल मामला ऐसा है की संदीप शर्मा और रश्मि गुप्ता दोनों ने एक साथ डिग्री कॉलेज में पढ़ाई की थी और फिर कुंभ में दोनों की मुलाकात फिर हो गई। वीडियो में दोनों अपनी कहानी बताते नजर आ रहे हैं।
पसंदीदा स्त्री से 37 साल बाद भेंट हो गई ❤️😭 pic.twitter.com/deJjtTWgjd
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) February 25, 2025
37 साल बाद जब महाकुंभ में मिल गए दो बिछड़े दोस्त
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) February 25, 2025
प्रयागराज : 37 साल पहले बिछड़े दो दोस्त अचानक कुंभ मेले में मिल गए. लम्हा इतना शानदार था कि यह पल सोशल मीडिया पर भी लोगों के दिलों को छू रहा है. इनकी दोस्ती देख शायद आपको भी अपना दोस्त याद आ जाएगा. ये दो दोस्त हैं संदीप शर्मा और… pic.twitter.com/rqIfLztgzp