VIDEO: 2 बच्चों को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, हाथ जोड़कर मांगते रहे माफी, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: March 7, 2025 20:38 IST2025-03-07T20:38:45+5:302025-03-07T20:38:45+5:30
Muzaffarnagar Viral Video: मुजफ्फरनगर के कवाल गांव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़के को पेड़ से बांधा हुआ है और साथ ही एक और छोटा बच्चा है जिसे पीटा जा रहा है।

VIDEO: 2 बच्चों को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, हाथ जोड़कर मांगते रहे माफी, देखें वायरल वीडियो
Muzaffarnagar Viral Video: मुजफ्फरनगर के कवाल गांव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़के को पेड़ से बांधा हुआ है और साथ ही एक और छोटा बच्चा है जिसे पीटा जा रहा है। छोटे बच्चे को जैसे ही मारा जाता है वो बेचारा चिल्लाने लगता है ये देख पेड़ से बंधा हुआ लड़का कहता है भईया हाथ जोड़ रहे हैं अब नहीं करेंगे चोरी। इसके बाद पीटने वाला शख्स कहता है बता माल कितने में बेचा है। वीडियो देख कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की लोग कानून अपने हाथ में लेने से डरते नहीं है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।
#muzaffarnagarviralvideo के जानसठ क्षेत्र के गांव कवाल में दबंग युवक दो नाबालिग बच्चों से बेरहम मार पिटाई,वीडियो वायरल
दोनों बच्चो को पीटकर किया गया घायल,पीड़ित परिजनों ने पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार @muzafarnagarpol#viralvideo@DmMuzaffarnagar@myogiadityanath@UPGovtpic.twitter.com/yjJU9euRUE
#मुजफ्फरनगर :- जानसठ क्षेत्र के गांव कवाल में दो नाबालिग बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। जंगल में कुछ दबंगों ने "अब नहीं करेंगे चोरी" कहने के लिए मजबूर करते हुए दोनों बच्चों को पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि… pic.twitter.com/xmR1IYsYnk
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 7, 2025