VIDEO: नहर से निकला 15 फीट का अजगर, दिल दहला देने वाला वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: February 4, 2025 17:08 IST2025-02-04T17:08:26+5:302025-02-04T17:08:26+5:30
Snake Viral Video: सापों का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं। लेकिंग इस बार मामला उल्टा है वीडियो में एक शख्स ने 15 फीट लंबे अजगर को पूंछ पकड़कर उठा लेता है। वीडियो में एक आदमी नजर के पुल से नीचे लटकता है और पानी में अजगर की पूंछ को पकड़कर उसे बाहर निकालने लगता है।

VIDEO: नहर से निकला 15 फीट का अजगर, दिल दहला देने वाला वीडियो
HighlightsVIDEO: नहर से निकला 15 फीट का अजगर, दिल दहला देने वाला वीडियो
Snake Viral Video: सापों का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं। लेकिंग इस बार मामला उल्टा है वीडियो में एक शख्स ने 15 फीट लंबे अजगर को पूंछ पकड़कर उठा लेता है। वीडियो में एक आदमी नजर के पुल से नीचे लटकता है और पानी में अजगर की पूंछ को पकड़कर उसे बाहर निकालने लगता है। अजगर के वजन या ताकत के कारण शख्स पुल से नीचे गिरने से भी बचता है और फिर अजगर को बाहर निकालने में सफल हो जाता है। वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर vishalsnakesaver नाम के अकाउंट से शेयर की गई है।