googleNewsNext

300 लोगों की हत्या के आरोपी ‘बूचा के कसाई’ की पहचान आई सामने

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 6, 2022 18:32 IST2022-04-06T18:32:23+5:302022-04-06T18:32:50+5:30

Bucha Massacre । यूक्रेन की राजधानी कीव से करीब 60 किलोमीटर दूर बूचा शहर से डराने वाली तस्वीरें सामने आ रहीं हैं. बूचा में रुसी सेना पर नरसंहार के आरोप लग रहे है. यूक्रेन का दावा है कि बूचा में रूसी सेना ने आम लोगों का कत्लेआम किया है. यूक्रेन के मुताबिक मारे गए लोगों के शव सड़कों पर पड़े हुए हैं.

टॅग्स :यूक्रेनरूस-यूक्रेन विवादभारतUkraineRussia-Ukraine crisisIndia