Pak में विपक्ष के शक्ति प्रदर्शन से भड़के Imran Khan, Nawaz Sharif के दामाद अरेस्ट | Maryam Nawaz
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 19, 2020 15:54 IST2020-10-19T15:54:07+5:302020-10-19T15:54:07+5:30
पाकिस्तान में विपक्ष पर सरकार सख्त हो गई है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के दामाद सफदर अवान ( Safdar Awan) को कराची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ ने ट्वीट कर दी. बता दें कि मरियम ने हाल ही में इमरान खान सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था. रैली में मरियम के साथ उनके पति कैप्टन सफदर अवान भी शामिल हुए थे. अवन को पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) की कराची रैली के बाद अरेस्ट किया गया। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की उपाध्यक्ष मरियम शरीफ ने अपने ट्वीट में बताया, "हमलोग कराची में एक होटल में रुके थे, पुलिस ने मेरे कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और कैप्टन सफदर अवान को गिरफ्तार कर लिया."

















