googleNewsNext

America Election Result के बीच Oregon बना heroin-cocaine को वैध करने वाला पहला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 4, 2020 23:16 IST2020-11-04T23:13:22+5:302020-11-04T23:16:21+5:30

अमेरिका का ओरेगेन शहर कोकिन, हेरोइन समेत कई हार्ड ड्रग्स को कानूनी रूप से वैध करने वाला पहला राज्य बन गया है। ये फैसला तब आया जब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना जारी हो। दरअसल, नये ड्रग्स कानून में बदलाव हुआ है। नए कानून के तहत अगर कोई व्यक्ति ड्रग्स का इस्तेमाल व्यक्तिगत रुप में करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 100 डॉलर यानी साढ़े सात हजार रुपये तक जुर्माना देना होगा या फिर addiction-recovery centre में टेस्ट कराना होगा।

टॅग्स :अमेरिकाAmerica