Bihar में Lockdown पर स्कूटी वाली मैडम ने Patna Police के सामने Modi-Nitish Kumar को क्या कह डाला?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 7, 2021 15:50 IST2021-05-07T15:50:25+5:302021-05-07T15:50:54+5:30
दिल्ली की महिला की तरह ही पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड में एक लड़की ने मोदी-नीतीश सबको सुना दिया. ये लड़की लॉकडाउन के दौरान बिना हेलमेट के स्कूटी पर निकली थी. उसका दावा था कि वो लॉकडाउन में गरीबों को खाना बांटती है. इस दौरान पुलिस ने उसे रोक लिया. पुलिस वालों ने उसे रोककर कहा कि हेलमेट नहीं पहनने के बदले में उसे फाइन देना होगा. इस बात के सुनते ही महिला आग बबूला हो गई. लड़की भड़क गई और पुलिसवालों को ही नियम कानून बताने लगी कि वह किसी भी हाल में चालान नहीं देगी.उसने पीएम-सीएम सबको सुना डाला. इसके बाद लड़की ने बात बदलते हुए ये कहा कि उसका आज का कहीं बाहर जाने का टिकट है और उसको स्टेशन जाने के लिए कोई सवारी नहीं मिल रही. लड़की ने वीडियो बना रहे रिपोर्टर पर भी जमकर भड़ास निकाली,

















