Viral Video: मैरिज हॉल के गेट पर बाबू-बाबू चिल्लाती रही लड़की, प्रेमी ने किसी और से रचा ली शादी!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 10, 2021 13:57 IST2021-07-10T13:56:48+5:302021-07-10T13:57:02+5:30
ध्य प्रदेश के होशंगाबाद में ये लड़की बाबू, बाबू चिल्लाती रही और मैरिज हॉल के अंदर उसके प्रेमी ने किसी और से शादी रचा ली. ये लड़की रोती रही बाबू, बाबू चिल्लाती रही मगर उसकी मदद करने कोई नहीं आया. रोती-चीखती ये लड़की कहती रही कि उसके साथ धोखा हुआ है. युवती रोए जा रही थी और गार्डन का दरवाजा पीट रही थी. बताया जा रहा है कि दोनों करीब तीन साल से लिव इन में रह रहे थे. वो बार-बार सोना बाबू-सोना बाबू कहकर दरवाजे तोड़ने की कोशिश कर रही थी. हंगामा देख दूल्हे के घरवालों और गार्ड ने और सख्ती कर दी. युवती बीच सड़क बोले जा रही थी कि मुझसे शादी नहीं कर सकते थे तो मुझे बता देना था मैं साथ देती

















