googleNewsNext

Delhi Lockdown की घोषणा होते ही Liquor Shops के बाहर लगी लाइनें, शराब लेती Aunty का Video Viral!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 19, 2021 20:03 IST2021-04-19T20:02:58+5:302021-04-19T20:03:44+5:30

 

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली में अगले सोमवार की सुबह तक लॉकडाउन लगा दिया है. यह लॉकडाउन आज (19 अप्रैल) की रात 10 बजे से प्रभावी होगा. 6 दिन के लॉकडाउन के ऐलान के बाद शराब की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ने लगी है. दिल्ली के ठेके पर एक महिला भी शराब खरीदती नजर आईं. महिला ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए इंजेक्शन फायदा नहीं करेगा, अल्कोहल से फायदा होगा. इस महिला का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. उन्होंने बताया कि वे 35 साल से शराब पी रही हैं और उन्हें दवाओं की नहीं, पेग की जरूरत है. महिला ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खुली रहनी चाहिए.

टॅग्स :दिल्ली में कोरोनाकोविड-19 इंडियाCoronavirus in DelhiCOVID-19 India