बीजेपी विधायक ने महिला NCP नेता को मारी लात, फिर उसी से बंधवाई राखी, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 3, 2019 20:44 IST2019-06-03T20:44:21+5:302019-06-03T20:44:21+5:30
गुजरात के अहमदाबाद शहर में नरोदा से बीजेपी विधायक बलराम थवानी का एक महिला को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद बलराम थवानी ने महिला ने राखी बंधवाई है और मांफी मांगी है। महिला का नाम नीतू तेजवानी है। जो कि एनसीपी की वार्ड प्रभारी है।
विधायक बलराम थवानी ने माफी मांगते हुए कहा है, वो मेरी बहन जैसी हैं, जो भी हुआ उसके लिए मैंने माफी मांग ली है। हमारे बीच में जो भी गलतफमियां हो गईं थी, उसको हमने खत्म कर लिया है।

















