Shehnaz Gill के support में आए उनके पिता, कहा Sidharth Shukla Colors चैनल का बंदा है!
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: January 14, 2020 17:20 IST2020-01-14T17:20:33+5:302020-01-14T17:20:33+5:30
Bigg Boss 13 के घर में इन दिनों Shehnaz Gill और Sidharth Shukla की जोड़ी सुर्खियों में हैं. सिद्धार्थ के लिए का शहनाज प्यार अब पागलपन बन रहा है. अक्सर दोनों के बीच Lovey Dovey वाली बातें हम देखते रहते है. दोनों में कभी प्यार तो कभी तकरार होता रहता है. हाल ही के एपिसोड में हमने देखा की शहनाज ने सिद्धार्थ से अपने प्यार का इज़हार किया. शहनाज ने सिद्धार्थ से कहा कि वो उनसे प्यार करती हैं। इतना ही नहीं शहनाज, सिद्धार्थ को धमकी तक देती हैं। शहनाज कहती हैं तू सिर्फ मेरा और कोई बीच में आएगा तो मैं उसे फाड़ दूंगी। मुझे गेम नहीं जीतना, मुझे तुझे जीतना है. इतना ही नहीं सलमान खान ने भी शहनाज को समझाया लेकिन तब भी शहनाज नहीं मान रही हैं.

















