क्या Salman Khan ने Shehnaz Gill को बनाया Bigg Boss 13 का Winner ?
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: February 10, 2020 15:24 IST2020-02-10T15:24:07+5:302020-02-10T15:24:07+5:30
बिग बॉस 13 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। शो को आते हुए 4 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, ऐसे में अब शो फिनाले के करीब पहुंच गया है। शो का हाल ही में आखिरी वीकेंड का वार भी फैंस ने देख लिया है। ऐसे में अब फैंस की निगाह इसी बात पर है कि आखिर इस सीजन का विजेता कौन होने वाला है। इस सीजन में कई प्रतियोगी दमदार रूप में उभर के सामने आए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज पारस छाबड़ा शहनाज गिल और रश्मि देसाई बिग ब़ॉस 13 के फाइनिस्ट माने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इन 5 लोगों में से ही कोई इस सीजन का विनर होगा।

















