googleNewsNext

नहीं दे पाई अनूपा दास 7 करोड़ के सवाल का जवाब, क्या आपको पता है सही जवाब

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: November 26, 2020 13:06 IST2020-11-26T13:05:35+5:302020-11-26T13:06:04+5:30

KBC 12 में इस बार महिलाओं का दबदबा देखने को मिल रहा है. कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन की तीसरी करोड़पति बन गई हैं बस्तर की अनूपा दास. दिल्ली की नाजिया नसीम और हिमाचल की आईपीएस ऑफिसर मोहिता शर्मा के बाद अब अनुपा दास ने भी एक करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए हैं. अनुपा ने 15 सवालों के सही जवाब देकर एक करोड़ जीत लिए. पूरे गेम शो के दौरान उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया और हर सवाल का सोच समझकर जवाब दिया. 

टॅग्स :कौन बनेगा करोड़पतिअमिताभ बच्चनKaun Banega Crorepati-KBCAmitabh Bachchan