googleNewsNext

Devoleena Bhattacharjee ने शेयर किया Divya Bhatnagar का रोते हुए ऑडियो क्लिप, हुआ शॉकिंग खुलासा!

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: December 12, 2020 17:07 IST2020-12-12T17:07:04+5:302020-12-12T17:07:21+5:30

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का बीते 7 दिसंबर को कोरोना से निधन हो गया. दिव्या के निधन के बाद से ही उनकी पर्सनल लाइफ विवादों में हैं. दिव्या के पति गगन गबरू पर टीवी एक्ट्रेस देवोलीना और दिव्या के भाई देव भटनागर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. वही गगन ने भी विडियो शेयर कर अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया और देवोलीना पर जमकर हमला बोला. लेकिन इसी बीच देवोलीना ने धमाकेदार खुलासा किया है. उन्होंने दिव्या का वॉइस नोट शेयर कर सबको हैरान कर दिया है. 

 

लेकिन इसी बीच देवोलीना ने धम्केदाए खुलासा किया है. उन्होंने  दिव्या का वॉइस नोट शेयर कर सबको हैरान कर दिया है. एक्ट्रेस देवोलीना ने अपने सोशल मीडिया पर एक दिव्या भटनागर की एक ऑडियो क्विप शेयर किया है जिसमे वो अपने पति की ज़ालिम हरकतों के बारें में बता रही हैं. 


इस वॉइस नोट में दिव्या अपने पति द्वारा टॉर्चर होने की बात शेयर कर रही हैं. उनका पति उन्हें लॉकडाउन में बेल्ट और चप्पल से मारता था. वह भाग गई क्योंकि उसके पति ने धमकी दी कि वह उसके परिवार को नुकसान पहुंचाएगा. दिव्या भटनागर ने ऑडियो क्लिप में रोने लगी. इसके अलावा दिव्या ने मानसिक शोषण के बारे में भी बताया.

 

देवोलीना ने कैप्शन में लिखा, 'हम क्या अभी भी अपराध होने का इंतजार कर रहे हैं. लोग बस तमाशा देखने बैठे रहते हैं. ये अपराधी आज जहां चाहे वहां पर खुला घूम रहा है. इसके अलावा वह लोगों से सपोर्ट मांग रहा है. कोई इतना बेशर्म और असंवेदनशील हो सकता है. इस अपराधी को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालना चाहिए.

 

देवोलीना ने आगे लिखा कि दिव्या के कई तथाकथित शुभचिंतक और दोस्त... कहा हो भाई तुम लोग... रहने के लिए जगह नहीं है तो घर, खाना सब दिव्या का. आज सांप सूंघ गया तुम सबको, स्वार्थी और बेकार लोग हो तुम... मगरमच्छ के आंसू बहाकर गुफा में छुप गए सब.

 

आपको बता दें देवोलीना ने इस ऑडियो क्लिप को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. लोकमत हिंदी इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

टॅग्स :कोरोना वायरसCoronavirus