googleNewsNext

Saturn Retrograde 2020: 11 मई को शनि हो गए वक्री दुनिया भर में सकारात्मक और नकारात्मक असर

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: May 13, 2020 16:14 IST2020-05-13T16:14:49+5:302020-05-13T16:14:49+5:30

न्याय के देवता शनिदेव 11 मई को मार्गी से वक्री हो गए हैं. शनिदेव के वक्री होने से कई राशियों के लिए अच्छा तो कई राशियों के लिए नकारात्मक परिवर्तन हो सकता है। अगर आपकी शनि की साढ़े साती या ढैया चल रही है तो आपको शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए उनकी उपासना और कुछ उपाय करने चाहिए। शनिदेव के बारे में कहा जाता है कि शनि देव कर्मों के अनुसार प्राणियों को फल देते हैं। तो चलिए इस वीडियो में आपको बताते है शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय.

टॅग्स :राशिचक्रZodiac Signs