Bihar Election 2020: चुनावी दंगल में Tej Pratap Yadav और Aishwarya Rai आमने सामने | Lokmat Hindi
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: September 26, 2020 17:40 IST2020-09-26T17:40:41+5:302020-09-26T17:40:41+5:30
लालू यादव के बडे़ बेटे तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से हार के खतरे को देखते हुए सुरक्षित सीट की तलाश में समस्तीपुर जिले में हसनपुर सीट का रुख कर चुके हैं. लेकिन लगता है कि तेजप्रताप की मुश्किलें यहां भी कम नहीं होने वाली. लेकिन वहां भी जदयू तेजप्रताप का पीछा छोड़ने के मूड में नहीं दिख रही है. पति-पत्नी के विवादों के बीच जदयू ऐश्वर्या के जरिए तेजप्रताप यादव के घेरने की कोई कोशिश नहीं छोड़ना चाहता है.

















