googleNewsNext

'रेप इन इंडिया' पर घिरे राहुल ने पुराना वीडियो शेयर कर कहा माफी मांगे पीएम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 13, 2019 20:55 IST2019-12-13T20:55:23+5:302019-12-13T20:55:23+5:30

बलात्कार पर राहुल गांधी के कथित बयान को लेकर संसद में भाजपा सदस्यों के हंगामे के बाद कांग्रेस के राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि ''पूर्वोत्तर को जलाने, अर्थव्यवस्था तबाह करने और अपने एक पुराने बयान के लिए'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भाषण का संक्षिप्त वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि ‘मोदी को माफी मांगनी चाहिए।’ गांधी ने कहा, "पूर्वोत्तर को जलाने, अर्थव्यवस्था तबाह करने और इस भाषण के लिए मोदी को माफी मांगनी चाहिए।'' बलात्कार पर गांधी की एक कथित टिप्पणी को लेकर भाजपा सदस्यों ने शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया और उनसे माफी की मांग की।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीरेपनिर्भया गैंगरेपहैदराबाद रेप केसNarendra ModirapeNirbhaya Gangrapehyderabad rape case