googleNewsNext

कर्नाटक के महारथी: मिलिए BS Yeddyurappa से जिनपे टिकी है BJP की उम्मीद

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: April 2, 2018 20:57 IST2018-04-02T20:57:57+5:302018-04-02T20:57:57+5:30

2014 में येदियुरप्पा संसद तो पहुँच गये लेकिन बीजेपी को पता था कि  येदिरयुप्पा के अलावा उनके पास कोई ...

2014 में येदियुरप्पा संसद तो पहुँच गये लेकिन बीजेपी को पता था कि  येदिरयुप्पा के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखण्ड और बिहार जैसे राज्यों में बीजेपी ने सीएम कैंडिडेट घोषित किए बिना ही चुनाव लड़ा और जीता। लेकिन कर्नाटक में बीजेपी येदियुरप्पा पर कितनी निर्भर है ये एक बार फिर मई 2017 में साबित हो गया। कर्नाटक में चुनाव होने से एक साल पहले ही अमित शाह ने येदियुरप्पा को सीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया। 12 मई को वोटिंग होनी है। 75 वर्षीय येदियुरप्पा जी जान से प्रचार अभियान में जुटे हैं। येदियुरप्पा दोबारा कर्नाटक में भगवा लहरा पाएँगे या नहीं  ये तो 15 मई को नतीजे आने पर ही पता चलेगा।

टॅग्स :विधानसभा चुनावकर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018Assembly ElectionsKarnataka Assembly Election 2018