googleNewsNext

देवेंद्र फडनवीस ने क्यों कहा ‘फुलझड़ी का जवाब बम-पटाखों से दूंगा’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 1, 2021 17:54 IST2021-11-01T17:54:20+5:302021-11-01T17:54:38+5:30

Nawab Malik accuses Devendra Fadanvis of Drugs connection।फुलझड़ी का जवाब Bomb से दूंगा:Fadanvis।NCB. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस पर ड्रग्स के संबंध में संगीन आरोप लगाया है. जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस फुलझड़ी का जवाब पटाखों से देने की बात करते दिख रहे हैं. मलिक ने कहा कि मुंबई, महाराष्ट्र और गोवा में ड्रग्स का कारोबार देवेंद्र फडणवीस के कार्यकाल में फल-फुल रहा था.

टॅग्स :देवेंद्र फड़नवीसDevendra FadnavisNawab Malik