googleNewsNext

Maharashtra: Nagpur में कुख्यात बाल्या बिनेकर की दिनदहाड़े हत्या, CCTV फूटेज पर पूरी वारदात कैद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 26, 2020 21:49 IST2020-09-26T21:49:09+5:302020-09-26T21:49:09+5:30

नागपुर में आज एक दिनहाड़े हत्या का वीडियो सामने आया है। स्क्रीन पर दिख रहे इस वीडियो में कुछ अज्ञात लोग आते हैं और कार में बैठे एक शख्स पर हमला बोल देते हैं। बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने जिस शख्स की हत्या की वो कोई आम आदमी नहीं बल्कि जुआ अड्डे का संचालाक कुख्यात बाल्या बिनेकर है, जिसे किशोर बिनेकर के नाम से भी जाना जाता है। यह घटना शहर के अमरावती मार्ग पर स्थित बोले पेट्रोल पंप चौक पर हुआ।

टॅग्स :नागपुरमहाराष्ट्रहत्याकांडNagpurMaharashtramurder case