googleNewsNext

राज्यसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में मुस्लिम आरक्षण की मांग

By योगेश सोमकुंवर | Updated: June 7, 2022 18:31 IST2022-06-07T18:31:12+5:302022-06-07T18:31:38+5:30

Rajya Sabha Election । राज्यसभा चुनाव में अब सिर्फ चंद दिन बाकी रह गए हैं, ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में जुटी है. कांग्रेस के हरियाणा से 28 विधायक जहां छत्तीसगढ़ में है तो वहीं. राजस्थान में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने विधायकों को एकजुट करने में लगे हुए है. महाराष्ट्र में क्या स्थिति है जानने के लिए देखिए ये वीडियो.

टॅग्स :उद्धव ठाकरेमहाराष्ट्रराज्य सभाUddhav ThackerayMaharashtrarajya sabha