googleNewsNext

पांच राज्यों में अबकी बार-किसकी सरकार?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2022 18:45 IST2022-03-09T18:44:55+5:302022-03-09T18:45:20+5:30

2017 में उत्तर प्रदेश की सत्ता पर 15 साल का वनवास काटने के बाद बीजेपी ने जो कब्जा जमाया था. 2022 चुनाव के एग्जिट पोल उसके बरकरार रहने की भविष्यवाणी कर चुके है. लगभग सभी एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी जीत की भविष्यवाणी की गई है. वहीं 22 में बाइसिकल के नारे के साथ यूपी में सत्ताधारी बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहे अखिलेश यादव को एग्जिट पोल एक बार फिर विपक्ष में बैठाने का इशारा कर रहे है. हालांकि अंतिम नतीजों का सभी इतंजार कर रहे है लेकिन तब तक एग्जिट पोल्स के नतीजों से भारतीय जनता पार्टी के खेमें में खुशी का माहौल जरूर देखा जा सकता है.

टॅग्स :योगी आदित्यनाथअखिलेश यादवYogi AdityanathAkhilesh YadavUttar Pradesh assembly