googleNewsNext

कभी दलित, कभी मुसलमान, तो कभी जाट बन रहे हैं भगवान हनुमान, देखें अब किसने क्या दिया बयान

By ललित कुमार | Updated: December 21, 2018 18:50 IST2018-12-21T18:50:22+5:302018-12-21T18:50:22+5:30

बीजेपी नेताओं द्वारा भगवान हनुमान की जाति को लेकर दिए जा रहे विवादों बयानों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। शुक्रवार को यूपी की बीजेपी सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि हनुमान जी को जाट होना चाहिए। इससे पहले यूपी से बीजेपी विधायक बुक्कल नवाब हनुमान जी के मुसलमान होने का दावा कर चुके हैं। उससे पहले राजस्थान विधान सभा चुनाव के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान को दलित बताया था। 

चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा, "मेरे ख्याल से हनुमानजी जी जाट थे क्योंकि जाटों की तरह वो किसी को मुसीबत में देखकर उस आदमी या मुद्दे को जाने बिना उसकी मदद के लिए कूद पड़ते थे।"
 

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)हनुमान जीBharatiya Janata Party (BJP)hanuman ji