‘Elon Musk बनना चाहते है दिल्ली के बच्चे’
By योगेश सोमकुंवर | Updated: May 23, 2022 14:39 IST2022-05-23T14:38:22+5:302022-05-23T14:39:09+5:30
Telangana CM KCR visits Delhi School-Mohalla Clinic । लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) नेता के. चंद्रशेखर राव यानी KCR बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाने में जुटे है. इसी कड़ी में KCR ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सीएम केजरीवाल के साथ स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक का दौरा किया. देखें उन्होंने क्या कहा.

















